India News

सूरज उगने के साथ पहुंचा निगम का बुलडोजर…भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…कलेक्टर आदेश पर तालाब से हटाया जा रहा बेजाकब्जा

भाटिया परिवार ने किया तालाब को पाटकर बनाया मैदान

बिलासपुर—सूरज उगने के साथ ही निगम की टीम बुलडोजर के साथ चांटीडीह स्थित बिरकोना रोड स्थित पाटे गये तालाब को खोदना शुरू कर दिया है। मुख्य मार्ग से लगे तालाब को भाटिया परिवार ने पाटकर मैदान बना दिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई चल रही है। निगम अधिकारी ने बताया कि शाम तक पाटी गयी मिट्टी को तालाब से बाहर निकाल लिया जाएगा। मौके पर पुलिस कप्तान के आदेश पर सुरक्षा टीम भी तैनात है। निगम अमला लगातार पाटी गयी मिट्टी को तालाब से बाहर निकाल रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जानकारी देते चलें कि पटवारी हल्का चांटीडीह स्थित बिरगोना रोड मुख्य मार्ग के किनारे बहुत बड़ा तालाब स्थित है। वाजीवुल में खसरा नम्बर सात के पचास डिसमिल जमीन पर तालाब दर्ज है। कोरोना काल में भाटिया परिवार के सदस्य ने तालाब को पाटकर मैदान बना किया। तालाब पाटे जाने की शिकायत कलेक्टर अवनीश शरण तक पहुंची।

कलेक्टर ने जांच पड़ताल और सुनवाई के बाद बिरकोना रोड स्थित तालाब का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने पाया कि खसरा नम्बर सात पर स्थित पचास डिसमिल लम्बे चौ़ड़े तालाब को पाटकर मैदान बना दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने करीब 15 दिन पहले नोटिस जारी कर भाटिया परिवार को तालाब से कब्जा हटाने का आदेश दिया। आदेश में बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर ना केवल पाटी गयी मिट्टी को हटाया जाए। बल्कि तालाब को पुराना स्वरूप भी दिया जाए। आदेश का पालन नहीं होने पर निगम प्रशासन को अतिक्रमण हटाने ना केवल निर्देश दिया। बल्कि संबधित व्यक्ति से व्यय का भुगतान कराये जाने की बात कही।

एसबीएम समन्वयक पर कमीशनखोरी का आरोप..जिला पंचायत सभापति ने उठाया मुद्दा..सीईओ ने कहा मामला गंभीर..होगी कार्रवाई

इसी क्रम में मंगलवार को सूरज उदय के साथ ही निगम की टीम बिरकोना रोड स्थित तालाब पहुची। निगम टीम के साथ दलबल के साथ पुलिस टीम भी पहुंच गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच निगम प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने मिट्टी खोदना शुरू कर दिया है।

मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर मौके पर बल भेजा गया है। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना बने..इसलिए पुलिस टीम  को  तैनात किया गया है। निगम प्रशासन अपना काम कर रहा है। पुलिस का काम शांति और सुरक्षा की स्थिति को बनाकर रखना है।

कार्रवाई को लेकर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। निर्धारित समय में पाटी गयी  मिट्टी को तालाब से हटा लिया जाएगा। कलेक्टर आदेश पर आज सुबह पुलिस टीम के साथ निगम की टीम मौके पहुंची। अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close