
ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
तहसीलदार ने मारा छापा…मानक तौल से किसानों से अधिक लिया जा रहा धान..कलेक्टर ने नोटिस जारी कर उप पंजीयक से मांगा जवाब
नोटिस जारी कर कहा..क्यों न किया जाए एक तरफा कार्रवाई
बिलासपुर—धान खरीदी केन्द्र में किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक तौल मामले में कलेक्टर अवनीश शरण ने सहकारिता उप पंजीयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने उप पंजीयक मंजू पाण्डेय को 24 घण्टे में जवाब पेश करने कहा है। जवाब पेश नहीं करने या संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से निर्धारित मात्रा में धान की अधिक तौल की लगातार मिल रही शिकायतों को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। नाराज कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में बताया गया है कि 30 दिसम्बर को पचपेड़ी क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति सोन का तहसीलदार की टीम ने निरीक्षण । इस दौरान सोसायटी में रखे 163 बोरी धान की तौल की गयी। तौल में औसत वजन 41.673 किलोग्राम प्रति बोरी पाया गया।
कलेक्टर ने बताया कि मानक के अनुसार वजन के साथ प्रति कट्टी धान का वजन 40.600 किलोग्राम होना चाहिए। जबकि वजन में एक किलोग्राम अधिक पाया गया है। स्थल पर नोडल अधिकारी भी गायब पाए गए। जबकि निर्देश दिया गया है कि समितियों का सतत् निरीक्षण करें। मानक तौल के शर्तों का पालन कराएं। बावजूद इसके धान का वजन मानक से 1 किलोग्राम अधिक पाया गया। साथ ही कर्मचारी भी मौके से नदारद रहे।
कलेक्टर नोटिस जारी कर बताया कि इन बातों से जाहिर होता है कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव क्यों न प्रेषित किया जाये। मामले में 24 घण्टे के भीतर जवाब पेश करें। अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जायेगी।