
Bilaspur NewsChhattisgarh
कार से तलवार,चाकू बरामद…पुलिस प्रहार में नाबालिग समेत 11 गिरफ्तार…पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वाले 2 आरोपियों को भेजा जेल
शांत वातावरण बिगाड़ने के जुर्म में 11 गिरफ्तार...दो कोचिया भी सामिल
बिलासपुर—-सिरगिट्टी पुलिस ने चौक में गाड़ी खड़ी कर हीरोगिरी करने के जुर्म में चार असामाजिक तत्वों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से कार के साथ तलवार,चाकू बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अलग अलग धाराओं के तहत जुर्म दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। इसके अलावा सिरगिट्टी पुलिस ने असामाजिक तत्वों क खिलाफ अभियान चलाकर तीन आरोपियों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुराने जुर्म में कुछ फरारी भी शामिल हैं। इसी तरह तखतपुर पुलिस ने भी रेड कार्रवाई कर शराब के साथ दो कोचियों को जेल दाखिल कराया है।
सिरगिट्टी पुलिस पुलिस कार्रवाई
सिरगिट्टी पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि बाजार चौक यदुनंदन नगर तिफरा मे कुछ व्यक्ति सफेद रंग की कार को खडी कर तलवारबाजी और चाकूबाजी की कला दिखा रहे हैं। और स्थानीय लोगों को डरा धमका भी रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घेराबन्दी कर सभी आरोपियों को पकडा गया। कब्जे से सफेद रंग की बलेनो कार,2 चाकू और तलवार आरोपियों से बरामद किया गया। सभी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर बेजा गया है।
1) समर बोरकर पिता रामपाल उम्र 22 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा
2) प्रतीक बजाज पिता ओम प्रकाश उम्र 22 साल निवासी विनोचा कालोनी थाना सिरगिटटी
3). विजय कुमार पिता अशोक उम्र 26 साल निवासी खुदीराम बोस चैक थाना तारबाहर
4) राहुल नायक पिता सौमियल उम्र 25 साल निवासी मस्जिद के पास तारबाहर
सरकन्डा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार अपोला स्थित सब्जी मण्डी चौक निवासी चन्द्रकली निषाद ने रात्रि 11 बजे के बाद रिपोर्ट दर्ज करायीा कि रात्रि अपने बेटे रिंकू निषाद के साथ अपोलो चौक सब्जी मंडी के पास दुर्गा देखने गयी थी। करीब 11.30 बजे सुमित वर्मा, अपोलो मिश्रा, और उसके साथी मौके पर खड़े थे। भीड़ अधिक होने के कारण उनको धक्का लग गया। इसके बाद सुमित वर्मा, अपोलो मिश्रा, और उसके साथियों ने अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया। रिंकू निषाद ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर मारना पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर रिंकू घायल किया। रिंकू को ईलाज के लिये सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी तोपसिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी सुमित वर्मा, बिट्टू उर्फ अमित वर्मा, छोटू उर्फ अपोलो मिश्रा समेत दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है।
तखतपुर पुलिस की कार्रवाई
तखतपुर पुलिस ने थाना प्रभारी की अगुवाई में ग्राम परसाकापा और ग्राम चूलघट में धावा बोला। रेल कार्रवाई के दौरान चूलहट निवासी हरिश्चंद्र केवट के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा ग्राम परसाकापा निवासी महेश नट के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब शराब बरामद हुआ। 13 लीटर शराब बरामद करने के बाद पकड़े गए दोनो आरोपियों को आबकारी की धारा 34 (2) के तहत जेल दाखिल कराया गया है।