Bilaspur News

CG NEWS:छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, सुनील कौशिक बने प्रांताध्यक्ष,अमर अग्रवाल व धरमलाल कौशिक से की मुलाकात

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी का आज चुनाव संपन्न हुआ  जिसमें  सुनील कौशिक को सर्वसम्मति से प्रांताध्यक्ष चुना गया ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 अक्टूबर  को स्थानीय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्रनगर, नेहरू चौक बिलासपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमें  सभी स्तर प्रांतीय, संभागीय, जिला, तहसील एवं विकासखंडों व महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों मानपुर-चौकी, खैरागढ-छुईखदान, राजनंदगांव , सक्ति , जीपीएस, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर आदि जिले से छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्षों ,उपाध्यक्षों,सचिव संभाग के कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ  ।जिसमें सुनील कौशिक को प्रांतीय अध्यक्ष एवं संरक्षक पूर्व प्रांताध्यक्ष  विश्राम निर्मलकर को चुना गया । प्रदेश कार्यकारिणी में  सुनील कौशिक प्रांताध्यक्ष,  राम नारायण सिंह बघेल राजनांदगांव कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष,  काशीराम रजक प्रांतीय महामंत्री,  सत्यदेव वर्मा रायपुर उपप्रांताध्यक्ष, श्रीमती आशा लता चौहान बिलासपुर उपप्रांताध्यक्ष,  जितेंद्र कनौजे रायपुर कोषाध्यक्ष,  अजय श्रीवास्तव राजनांदगांव प्रांतीय मंत्री, श्रीमती चंद्रकला शर्मा बिलासपुर प्रांतीय मंत्री,  अजय श्रीवास्तव छुईखदान प्रांतीय मंत्री,  दीपक सिंह ठाकुर धमतरी प्रांतीय मंत्री ,  भूपेंद्रधर दीवान बिलासपुर कार्यालय मंत्री ,  बलराम पांडेय प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में तथा समस्त संभागीय एवं जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए ।

अमर अग्रवाल व धरमलाल कौशिक से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष  सुनील कौशिक , प्रांताध्यक्ष बनने के बाद,  धरमलाल  कौशिक  विधायक, विधान सभा क्षेत्र बिल्हा व  अमर अग्रवाल , विधायक, विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर, से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किए। दोनो विधायक छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ से काफी समय से जुड़े है तथा संघ के संरक्षक होने के नाते हमेशा उनका मार्गदर्शन संघ को मिलते रहता है। इस अवसर पर दोनो  विधायक नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष को मुंह मीठा कराकर संघ के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों को साथ लेकर संघ को ऊंचाईयो तक पहुंचने का आशीर्वाद दिए।

डॉक्टर 1 साल से गायब...नाराज कलेक्टर ने मांगा प्रस्ताव...फिर एसपी के साथ चखा मध्यान्ह भोजन..मितानिनों ने बतायी यह बात
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close