Rajasthan News

कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, प्रेम विवाह के आठ माह बाद फंदे पर मिली लाश

पाली।राजस्थान के पाली शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित राजीव नगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई जब कांस्टेबल की पत्नी पूजा (27) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला।

यह मामला तब और सनसनीखेज हो गया जब मृतका के पीहर पक्ष ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए और संपूर्ण जांच की मांग की।

जानकारी के अनुसार, पूजा के पति हरीश पाली पुलिस लाइन में कांस्टेबल हैं और मूल रूप से श्रीगंगानगर के दोओ गांव के निवासी हैं। पूजा चित्तौड़गढ़ में एसडीएम की निजी सहायक (PA) के पद पर कार्यरत थी और हाल ही में पाली आई थी।

हरीश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वह सब्जी लेने बाहर गया था और जब करीब 9 बजे लौटा तो पूजा को फंदे पर लटका पाया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव और औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंतसिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कमरे को सील कर दिया और पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर से मृतका के परिजन रात को पाली पहुंचे, जिसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका की बहन ममता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और दिसंबर 2024 में उन्होंने प्रेम विवाह किया था।

ममता का कहना है कि पूजा ने शुक्रवार रात कॉल कर बताया था कि हरीश शराब पीकर आया है और अपने दोस्त को घर में रुकने के लिए कह रहा है। जब पूजा ने इसका विरोध किया, तो हरीश ने नाइट ड्यूटी का बहाना बनाकर दोस्त को घर में छोड़ दिया।

अगले दिन सुबह पुलिस से कॉल आया कि पूजा ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हरीश ने खुद परिजनों को सूचित नहीं किया।

परिजनों ने घटना पर संदेह जताते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पूजा आत्महत्या करती तो चित्तौड़गढ़ में करती, न कि पाली आकर। कमरे में कोई कुर्सी नहीं थी और न ही गेट अंदर से बंद था। छत की ऊंचाई लगभग 15 फीट है, जहां पूजा का हाथ भी नहीं पहुंचता था।

ऐसे में फंदे पर लटकना संभव नहीं लगता। परिवार ने इस मामले की निष्पक्ष और गहन पुलिस जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat