कुसुम फैक्ट्री के संचालकों और प्रबंधकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो : सुदीप श्रीवास्तव
परिवारों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा भी दिया जाए
बिलासपुर । हमर राज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने कुसुम फैक्ट्री में हुए हादसे पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्रीवास्तव ने कहा कि चार-चार मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और इस अपराध के लिए कुसुम फैक्ट्री के संचालकों और प्रबंधकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही चालू हुए इस प्लांट की सुरक्षा जांच नियमों के तहत की गई होगी और जिस अधिकारी ने यह जांच करके प्लांट को ओके बताया उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
यही नहीं जिन चार मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उनके परिवारों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा भी दिया जाए।
संदीप श्रीवास्तव, जो की एक अधिवक्ता भी है ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक सुरक्षा के मापदंडों का खुला उल्लंघन पहले से होता रहा है और इसके पहले भी विभिन्न फैक्ट्री में हुए हादसों के बाद भी सरकार चेत नहीं रही है लगभग हर साल कई फैक्ट्रियों में ऐसे हादसे हो रहे हैं और मजदूरों की जान जा रही है ।
इसके बावजूद औद्योगिक सुरक्षा के मापदंडों की खुली उपेक्षा की जाती है।
कुसुम फैक्ट्री में जो सायलो कोयले के वजन को ना संभाल पाने के कारण गिरा है वह अपने संदेह गुणवत्ताविहीन निर्माण का नतीजा है।
जहां आवश्यक क्षमता का पदार्थ उपयोग न कर पैसे बचाने के प्रयास किए गए। हमर राज पार्टी की ओर से ऐसे सभी हादसों की जांच की मांग की जा रही है।