ChhattisgarhLifestyle

CG NEWS:सूरजपुर के पर्यटन स्थलों का होगा विकास, कलेक्टर ने सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों पर की चर्चा

CG NEWS:सूरजपुर।जिला संयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई थी।जिसमे जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के सौंदर्यकरण व अन्य विकास कार्यो के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

बैठक में मां महामाया मंदिर देवीपुर के सौदर्यीकरण, मंदिर परिसर में स्थिति अमृत सरोवर में बोटिंग कार्य एवं सीढ़ी के मार्ग पर स्थित उद्यान का उन्नयन कार्य, शक्तिपीठ परियोजना के तहत मां बागेश्वरी कुदरगढ़ देवी धाम में चिन्हांकित निर्माण कार्याे के लिए भूमि उपलब्धता सहित एनओसी के संबध में चर्चा की गई।

इस बैठक में राज्य स्तर पर चिन्हांकित पर्यटन स्थल सारासोर, तमोर पिंगला एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं व कार्याे पर चर्चा करते हुए केनापारा पर्यटन स्थल के संचालन के संबंध में केनापारा पर्यटन स्थल में आवश्यक सुविधाओं के संबध में जैसे- लाइटिंग, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, टिकट, सुरक्षा और संरक्षण के लिए एचआर, वाणिज्यिक गतिविधियों, वनरोपण गतिविधियां, मनोरंजक गतिविधियों के संबंध मंत्रणा की गई।

जिला कलेक्टर एस.जयवर्ध ने आन लाइन बैठक में संभाग प्रभारी अधिकारी पर्यटन आशीष वर्मा, दरोगा सिंह व संबंधित अधिकारी से बांक और रकसगंडा पर्यटन स्थल में होमस्टे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्यटन स्थलों का साइन बोर्ड, सभी पर्यटन स्थलों पर डस्टबिन और सुविधायुक्त शौचालय निर्माण, पर्यटन स्थलों पर स्थायी आजीविका के लिए योजना, पर्यटन स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था, धार्मिक स्थलों के लिए स्वागत द्वार और पर्यटन स्थलों के लिए एलईडी लाइटिंग बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा हुई।

जिला कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता जिला स्तरीय पर्यटन समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, भीमसेन अग्रवाल व अन्य भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

फरार चाकूबाज ऐसे पकड़ाया...घर में घुसकर साथियों के साथ किया था अपराध...कुल 5 लोगों को पुलिस ने दाखिल कराया जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close