ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
ऐसी योजना..जिसने बदल दी भारत की तस्वीर..अधीक्षण अभियंता ने बताया..चरणबद्ध अभियान से मिली सफलता..अब इस तरफ शासन की नजर
योजना ने शहरी भारत को ग्रामीण भारत के दरवाजे तक लाया
बिलासपुर–विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों ने आम जनता के बीच कैम्प कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थापना दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्यों समेत उपयोगिता से परिचित कराया। अधिकारियों ने बताया कि 25 दिसम्बर 2000 को भारत ने देश के सुगम आवागमन के मद्देनजर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को देशवासियों के सामने पेश किया। और आज यह योजना को भारतवासियों के लिए आवागमन की धमनी बन चुकी है। अधीक्षण अभियंता वरूण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मूल उद्देश्य गांव और सड़क बीच सुगम कनेक्टिविटी है। आज बताते हुए खुशी हो रही है कि योजाना का लाभ देश प्रदेश समेत बिलासपुर वासियों को मिल रही है। यह देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्थापना दिवस को बिलासपुर समेत जिले के आस पास गांव में हर्ष और उत्साह के साथ मनाय गया। अधीक्षण अभियंता वरूण राजपूत ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया। इस दौरान आम जनता को ना केवल जागरूक किया गया। बल्कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की लम्बी यात्रा और उद्देश्यों के बारे में बताया गया।
अभिषेक तिवारी समेत विभाग के अन्य अधिकारियों की अगुवाई में जिले के पुडू रिगवार, उमरिया दादर और आस-पास के ग्राम में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आम जनता समेत जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। सभी ने सड़कों से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने साल 2000 पहले का दौर याद करते हुए आज के दौर में मिल रही सड़क की सुविधाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं समेत बाजार को एक एक घर के दरवाजे तक पहुंचा दिया है। दिन हो या रात शहरो तक आम जन की पहुंच बहुत ही आसान हो गयी है। सड़क के बन जाने से जन जीवन में अप्रत्याशित रूप से सकारात्मक बड़ा बदलाव आया है।
वरूण राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् बिलासपुर जिले में अब तक 1157.04 किलोमीटर लम्बी 245 सड़कों का जाल बिछाया गया है। पीएमजीएसवाई 2 योजना के तहत ग्रामीण सड़कों का उन्नयन किया गया। पीएमजीएसवाई – 3 के तहत मुख्य ग्रामीण मार्गों को गांव के कृषि बाजार,उच्च माध्यमिक विद्यालयों और अस्पतालों से जोड़ा गया है। हाल फिलहाल शुरू किए गए अभियान के तहत पीएमजीएसवाई 4 के तहत देश में 25 असंबद्ध बस्तियों को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का बीड़ा उठाया है।
अभिषेक ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्रामीण भारत को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। योजना के तहत सड़कों को ना केवल गांवों से जोड़ने का काम किया गया है। सड़क बन जाने से आज की तारीख में कमोबेश सभी गांव आर्थिक विकास केंद्रों, स्वास्थ्य सेवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य विकास प्रेरकों का केन्द्र भी बन गया है। गांव को आर्थिक समृद्धि मिली है। शासन ने एलान किया है कि आने वाले समय योजना के तहत सुगम कनेक्टिविटी से अछूती बस्तियों को जल्द से जल्द जोड़ने का काम किया जाएगा।