
Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
बूथ करें मजबूत…जल्द ही होगा तारीख का एलान…बैठक में बोले अमर..चुनाव कोई भी लड़े..हमें तो करना है पार्टी का काम
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया रिचार्ज..कहा..सरकार ने बनाया रिकार्ड
बिलासपुर—निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं को रिचार्ज भी किया। उन्होने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो सकता है। इस बात की परवाह बिना किए हमें बूथों में अपनी सक्रियता को बनाकर रखना है। क्योकि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कभी परवाह नहीं किया कि चुनाव कौन लड़ रहा है। क्योंकि वह पार्टी के लिए समर्पित रहता है। संबोधन मं अमर ने निगम और नगर पंचायत चुनाव संबधित जानकारी को विस्तार से साझा किया।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी कार्यालय में नगर निगम और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने संबोधित किया। उन्होने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से ना केवल सीधा संवाद किया। बल्कि रिचार्ज किया। अमर ने इस दौरान नगर निगम ओर नगर पंचायत चुनाव को जीतने का टिप्स दिया।
बैठक में मौजूद भाजपा जनप्रतिनिधियों को विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि वार्डों के आरक्षण के साथ प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव की संभावित तिथि का एलान भी जल्द होने जा रहा है। जीत के लिए जरूरी है कि कार्यकर्ता बूथ स्तर की गतिविधियों को तेज करें। अमर ने दुहराया कि पिछले परिणामों की समीक्षा कर बेहतर परिणाम की तैयारी करें। जातिगत ओर सामाजिक समीकरणों का अध्ययन करने के साथ ही वार्ड के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त करें ।
अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशी के नामों की परवाह किए बिना पार्टी के प्रति समर्पित रहें। भाजपा प्रत्याशी को जीत मिले इस दिशा में काम करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान किए संकल्प के अधिकांश वायदों को एक साल में पूरा कर कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ी है। हमें सिर्फ घर घर दस्तक देने की जरूरत है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बैठक की प्रस्तावना का वाचन किया। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर जोर दिया। बैठक का संचालन महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया। इस दौारन मंच पर पूर्व महापौर और निकाय चुनाव प्रभारी किशोर राय जिला मंत्री सह प्रभारी रामू साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में विनोद सोनी, तिलकराम साहू, अजीत सिंह भोगल, शैलेन्द्र यादव, जुगलकिशोर अग्रवाल, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, एस श्री निवास राव, लव श्रीवास, पेंगनलाल वर्मा, रत्नाकर मोनू श्रीवास, धनंजय त्रिपाठी, पवन कश्यप रवि मेहर, बी.आर. महोबिया, राजेन्द्र राठौर, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, राजकुमार साहू, राजेश सिंह, विजय ताम्रकार, रविन्द्र दुबे, ज्वाला कौशिक, नयनलाल साहू, हेमंत सोनू तिवारी, प्रदीप कौशिक, कृष्ण कुमार साहू, दिलीप कोरी, कुसुम कोशले, संजय सिंह, श्यामलाल बंजारे, दुर्गा सोनी, बंधु मौर्य, ओमप्रकाश पाण्डेय, पुरूषोत्तम पटेल, राजेश दुसेजा, संतोष दुबे, अनिल बलेचा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।