
Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
किसी ने बताया..बन्द लिफाफा नहीं खुल रहा….किसी ने बोला …बिना बताए बन्द कर दिया खाता…कैसे चलाएं परिवार..फिर कलेक्टर ने किया तलब
आवेदन लिया..गौर से सुना...कलेक्टर ने भेजा अधिकारियों को पत्र
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण की अनूठी पहल कर्मचारी जनदर्शन की जमकर चर्चा है। लोगों के बीच इस बात का संतोष है कि जिला प्रमुख से रूबरू ना केवल समस्याओं को रख रहे हैं। बल्कि कर्मचारियों की समस्या का निदान भी तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कलकेट्र अवनीश शरण कर्मचारी जनदर्शन कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी अपनी समस्या लेकर पहुंचे। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को ना केवल गंभीरता से सुना। बल्कि समस्या निदान को लेकर ठोस कदम भी उठाया है।
साप्ताहिक जनदर्शन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्य शाखा में सहायक लेखापाल के पद पर पदस्थ राजकिशोरी एक्का ने कलेक्टर के सामने अपनी पीड़ा को लिखित में जाहिर किया। राजकिशोरी ने बताया कि साल 2017 में पदोन्नति सूची में उनका नाम शामिल है। लेकिन आज तक पदोन्नित का बंद लिफाफा नहीं खोला गया है। कलेक्टर ने तत्काल आवेदन सीईओ को भेजा। साथ ही जल्द ही समस्या निकारण का आश्वासन दिया।
विकासखंड तखतपुर स्थित शासकीय प्राथमिक बालक शाला भरनी में पदस्थ सहायक शिक्षक रामकुमार कौशिक ने वेतन बहाल की बात कही। शिक्षक ने बताया की संबंधित बैंक ने बिना कारण बताए खाता संचालन पर रोक लगा दिया है। विकासखंड कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला पीपरतराई में कार्यरत सहायक शिक्षिका चुलेश जांगड़े ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वर्तमान स्थान से पोस्टिंग विकासखंड तखतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर उसलापुर किया जाए। कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन डीईओ के हवाले किया।
मनोज कुमार पा्डेय ने बताया कि जनपद पंचायत मस्तूरी में कलेक्टर दर से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। बिना सूचना दिए ऑपरेटर के कार्य से बेदखल कर दिया गया है। जिला पंजीयक कार्यालय में 18 वर्षो से अंशकालीन फर्राश के पद पर कार्यरत सुनीत कुमार कमल ने भी अपनी पीड़ा को रखा। श्रम सम्मान राशि दिलाने का निवेदन दिया।