Bilaspur News

श्रद्धा महिला मण्डल ने किया महिला सफाईकर्मियों का सम्मान…दिव्यांगों में वाहन वितरण..लाभार्थियों ने कहा..आसान हुई जिन्दगी

विमला प्रसाद ने किया ट्राइसाइकिल,ई.रिक्शा का वितरण

बिलासपुर—श्रद्धा महिला मण्डल के बैनर तले दिव्यांगजनों के बीच संगठन अध्यक्ष विमला प्रसाद की उपस्थिति में ई-रिक्शा और ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। ई रिक्शा और ट्रायसिकल मिलने के बाद हितग्राहियों ने खुशी जाहिर किया। हितग्राहियों ने बताया कि गरीबी के कारण कभी हमने रिक्शा मालिक होने की कल्पना भी नहीं की थी। अब  ना केवल किराया से छुटकारा मिलेगा। बल्कि परिवार का भरण पोषण भी आसान हो जाएगा।
श्रद्धा महिला मंडल के बैनर तले अध्यक्ष विमला प्रसाद की उपस्थिति में ट्राइसायकल वितरण का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष ने दिव्यांगों के बीच 10 ट्राईसाइकिल और 11 ई-रिक्शा का वितरण किया। इस दौरान संगठन की सदस्य रिंकी नंदा, अर्चना चौधरी, नंदिनी त्रिपाठी, पूनम मिश्रा,संगीता कापरी, राजी श्रीनिवासन, अनीता फ्रैंकलिन, इप्सिता दास और कमिटी की अन्य सदस्याएं विशेष रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में शामिल बिलासपुर की 6 और 4 संचालन क्षेत्रों की महिला हितग्राही को मिलाकर कुल दस लोगों को ट्राईसायकल दिया गया। इसके अलावा अन्य लोगों के बीच ई रिक्शा का भी वितरण किया गया। दिव्यांग लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से अब आने-जाने में सुविधा होगी। रोजगार का रास्ता खुलेगा। ई-रिक्शा लाभार्थियों ने बताया कि अब तक किराए पर रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अब ना केवल किराये से छुटकारा मिल गया। बल्कि परिवार का भरम पोषण में भी आसानी होगी।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय और दोनों कॉलोनियों में कार्यरत 80 से अधिक महिला सफाईकर्मियों ने हिस्सा लिया। सभी ने मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया। जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले यानी 13 जुलाई 2सखी स्नेह मिलन श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्ष,पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मलेरिया डायरिया प्रकोप के बीच मरीजों से मिले कलेक्टर..प्रबंधन से कहा...हर परिस्थिति के लिए रहें तैयार..एसडीएम ने लगाई चौपाल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close