
सेवा सहकारी समिति पोंड़ी…2250 क्विंटल का धान घोटाला..किसानों का आरोप..प्रबंधक को बचा रहे जिला सहकारी बैंक सीईओ..मंत्री से शिकायत
कलेक्टर आदेश के बाद दर्ज नहीं हुआ FIR
बिलासपुर—कलेक्टर, उप पंजीयक फिर जिला सहकारी बैंक सीईओ के बाद पोड़ीं के किसानों ने केन्द्रीय मंत्री से धान घोटाला के आरोपी की शिकायत की है। किसानों ने बताया कि समिति प्रबंधक अरूण कौशिक ने उठाव के दौरान करीब 2250 क्विंटल से अधिक धान गायब कर दिया है। शिकायत के बाद भी आरोपी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा है। जबकि मामले में कलेक्टर ने थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश उपपंजीयक को दिया है। इसके चलते आरोपी प्रबंधक के हौसले बुलन्द हैं।
पोड़ी स्थित सेवा सहकारी समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों ने लिखित शिकायत केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू से की है। किसानों ने बताया कि तीन महीने पहले धान उठाव के दौरान समिति में करीब 2250 क्विंटल धान कम पाया गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि खरीदी धान में कमी के लिए समिति प्रबंधक अरूण कौशिक जिम्मेदार है। प्रबंधक ने कुल 70 हजार रूपयों का घोटाला किया है। सरकारी धान को बाजार में बेचा है।
धान कम पाये जाने की शिकायत लिखित में कलेक्टर से किया गया। कलेक्टर के आदेश पर उप पंजीयक ने जांच पड़ताल कर जिला सहकारी बैंक सीईओ को अरूण कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा। लेकिन आज तक आरोपी के खिलाफ धान घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया।
भाजपा मण्डल गनियारी अध्यक्ष उमाशंकर कौशिक ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू से लिखित शिकायत कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किये जाने की मांग की है। उमासंकर के अनुसार जिला सहकारी बैंक सीईओ अभिषेक शर्मा अरूण कौशिक को बचा रहे हैं। यदि एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तो बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।