
Bilaspur News
कबाड़ संचालक पर गिरी गाज…साथी भी गया जेल…आरोपियों से चोरी का 6 किलोमीटर लम्बा एल्युमिनियम तार बरामद..अब तक 7 गिरप्तार
पुलिस कार्रवाई में कबाड़ संचालक से चोरी का तार बरामद
बिलासपुर—-कबाड़ का अवैध संचालक के आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छानबीन के दौरान पाया गया कि बरामद कबाड़ चोरी का है। कबाड़ संचालक समेत उसके कर्मचारी को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। इसके पहले भी मामले में आरोपी गुना कुमार जोगी,मनोज टण्डन, राकेश कुमार मनहर,विकाश साण्डे और प्रियांशु मनहर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
सरकंडा पुलिस के अनुसार राजकिशोर निवासी मनीष अलगमकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अगस्त की शाम 4 बजे से 28 अगस्त सुबह 8 बजे के बीच अज्ञात चोर ने ग्राम छतौना स्थित विद्युतनगर से करीब 6 किलो मीटर तार पार कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन अभियान चलाया गया। विवेचना के दौरान पूर्व में अकलतरा क्षेत्र के 5 आरोपियों को चोरी की संपत्ति जब्त कर जेल दाखिल कराया गया।
मामले में फरार आरोपी मसानगंज निवासी मोहम्मद फिरोज और तिफरा निवासी राहुल गिरी को चोरी के सामनों की खरीदी बिक्री करते पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।