Madhya Pradesh News

School Time Changed-ठंड के चलते स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगे

School Time Changed : मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर आ रही है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे और तापमान में गिरावट को देखते हुए जबलपुर के स्कूलों के समय (School Time) में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल (School Time) सुबह 9:00 बजे के बाद ही खुलेंगे।

School Time Changed इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार जिलेभर के स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खोले जा सकेंगे। कलेक्टर दीपका सक्सेना के आदेश के बाद रविवार से स्कूल नए समय पर लगेंगे। यह निर्देश सीबीएसई, आईसीएसई और एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूलों (School Time) के लिए रहेगा।शीतलहर और तापमान में आई कमी के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर ने जिले में स्थित सभी विद्यालयों को सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं करने के आदेश दिये हैं।

कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा जारी यह आदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय तथा सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य स्तर से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारिणी के अनुसार ही होगा।

School Time Changed जिले में कोल्ड वेव का असर दिखा। रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान में कुछ और गिरावट भी हो सकती है।

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी निर्देश दिए है कि सभी शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड सहित सभी अन्य बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों (School Time) में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को देखते हुए नर्सरी से पांचवी तक के सभी स्कूल अब से सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे।

MP News- प्रॉपर्टी डीलर से 14 लाख लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

गुरुवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में शीत लहर एवं अत्यधिक सर्दी (ठंड) पड़ने के कारण छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये जिले के ऐसे समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, एमपी बोर्ड सहित सभी अन्य बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों सुबह नौ बजे से पहले नहीं संचालित होंगी।

प्रदेश के कई जिलों में कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है और राजधानी भोपाल में तो सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। ठंड के सितम को देखते हुए मौसम विभाग में कई जगह पर पाला पड़ने और भयंकर ठंड होने का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में लगातार बर्फीली हवाएं आ रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

शीतलहर से कई शहरों का तापमान गिर गया है। सुबह और शाम को कोहरा और ओस देखने को मिल रही है लेकिन दोपहर में भी सर्द हवाओं के चलने का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close