ChhattisgarhBilaspur News

कवर्धा घटना काण्ड के खिलाफ विरोध..नेहरू चौक में साहू समाज ने किया प्रदर्शन..जलाने से पहले पुलिस ने छीन लिया पुतला

गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ साहू समाज का विरोध

बिलासपुर— साहू समाज ने आज नेहरू चौक में प्रदेश के गृहमंत्री के खिलाफ कवर्धा हत्याकाण्ड को लेकर प्रदर्शन किया। साहू समाज के नेताओं ने पुतला जलाने का प्रयास किया। इसके पहले मौके पर तैनात पुलिस ने पुतला छीन लिया। झीना झपटी के दौरान साहू समाज के लोगों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया। पुलिस ने पानी डालकर माचिस घिसने से पहले ही पुतला को गीला कर दिया। नाराज समाज के नेताओं ने चौक में ही सड़क के बीच बैठकर प्रदर्शन किया। सरकार और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

        कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश साहू समाज के निर्देश पर बिलासपुर साहू समाज के नेताओं ने नेहरू चौक पहुंचकर प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए समाज के नेताओं ने बीच सड़क में बैठकर मृतक प्रशांत साहू के परिजनों के लिए न्याय मांगा।

 प्रदर्शन के बीच साहू समाज ने पुलिस को चकमा देकर गृहमंत्री का पुतला जलाने का असफल प्रयास किया। इसके पहले पुतला को जलाया जाता। पुलिस ने घात लगाकर पानी डाल दिया। देखते ही पुलिस और समाज के नेताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। इस तरह समाज के लोगों को पुतला जलाने से रोक दिया।

        प्रदर्शन में शामिल ब्लाक कांग्रेस और साहू समाज के नेता लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि प्रदेश सरकार की कानून पूरी तरह चौपट हो गयी है। प्रशांत साहू की मौत पुलिस प्रताड़ना से हुई है। पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर हमने आज पुतला जलाया है। हमारी मांग है कि प्रशांत की मौत के लिए दोषी पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित किया जाए। जांच के बाद मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारी को सख्त से सख्त सजा मिले। सरकार पीड़ित परिवार का संरक्षण और संवर्धन कर सहायता भी करे।

         प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू और पप्पू साहू ने भी शिरकत किया। दोनो नेताओं ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान लक्ष्मीनाथ साहू, राजेन्द्र साहू और पप्पू साहू समेत साहू समाज के अन्य नेताओं ने आगजनी को लेकर भी आक्रोश जाहिर किया।

ट्यूशन शिक्षक ने किया छात्रा से छेड़छाड़...अश्लील हरकत भी किया..जान से मारने की दी धमकी...आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया जेल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close