
Rajasthan News : जयपुर में कांग्रेस नेता के घर डकैती का पर्दाफाश, नेपाल बॉर्डर पर दो आरोपी गिरफ्तार, नौकर निकला मास्टरमाइंड
Rajasthan news ।राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। इस हाई-प्रोफाइल डकैती के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस अपराध का मास्टरमाइंड खुद घर में काम करने वाला नौकर भरत बिष्ट निकला, जिसने अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की प्लानिंग की थी।
14 मई को वैशाली नगर स्थित संदीप चौधरी के घर में घुसे बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया। घर में मौजूद नेता की मां कृष्णा चौधरी, पत्नी ममता चौधरी, बेटा राजदीप और बेटी राजश्री को चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद लाखों की नकदी और गहनों की लूट की गई। वारदात के बाद आरोपी बड़ी चालाकी से फरार हो गए, जिससे पुलिस को भ्रमित करने के लिए वे करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चले और फिर कार में सवार होकर भाग निकले।
पुलिस जांच में सामने आया कि भरत बिष्ट और उसकी पत्नी काजल प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से संदीप चौधरी के घर पर कार्यरत थे।
दोनों ने मिलकर एक सुनियोजित योजना के तहत हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली से किराए पर मंगवाई। वारदात को अंजाम देने के लिए उनके साथी जयपुर पहुंचे और हनुमान नगर स्थित मिलन होटल के पास कार को खड़ा किया। दो बदमाश घर में दाखिल हुए, जबकि तीसरा कार में बैठा रहा।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व नेपाल बॉर्डर तक टीमें रवाना की गईं। अंततः 16 मई को नेपाल बॉर्डर के पास दो आरोपियों भरत बिष्ट और हरि बहादुर धामी को पकड़ लिया गया।
हालांकि, भरत की पत्नी काजल और दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं और लूटा गया पैसा व गहने भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।