CG News- राजस्थान,मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर पकड़ाया,ATM में लूटपाट का आरोप,आरोपी ने बताया ऐसे निकालता है रुपया
पट्टी अड़सकर एटीएम से निकाला रुपया
CG News-बिलासपुर/तारबाहर पुलिस ने एटीएम में पट्टी फसाकर पैसा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार है। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी एटीएम मशीन में रूपये निकलने वाले शटर को स्क्रूड्राईवर से खोलकर पट्टी लगाता था। ऐसा करने से एटीएम में पैसे फस जाता है। इसके बाद आरोपी पैसे को निकाल लेता था। आरोपी के कब्जे से 33000 रूपये, स्क्रूड्राईवर और पट्टी जब्त किया गया है।आरोपी के खिलाफ राजस्थान और नागपुर में दर्जनो अपराध दर्ज है। आरोपी बहादुर चौकीदार ग्राम फुलियाना थाना पिलवा जिला डिडवाना राजस्थान का रहने वाला है।
CG News-अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रायवेट कंपनी एसबीआई एटीएम का रख रखाव का कार्य करती है। सुपरवाईजर ने थाना पहुंचकर बताया कि 21जुलाई 2024 की सुबह 9.00 बजे काल सेंटर से पता चला कि व्यापार विहार स्थित एटीएम मशीन में पैसा नहीं निकल रहा है । चेक करने पर रूपये निकालने वाला शटर डैमेज पाया। एटीएम में लगे सीसीटीव्ही का चेक करने पर एक व्यक्ति एटीएम के शटर बाक्स में लगे शटर को स्क्रुड्रावर से उठा कर एक पट्टी लगाते दिखाई दिया।
CG News-इसके बाद सत्यम चौक, लिंक रोड एटीएम और गोल बाजार एटीएम में भी इसी प्रकार की समस्या की जानकारी मिली।सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तारबाहर पुलिस ने टीम का गठन किया।
CG News-उमेश कश्यप ने बताया कि टीम ने एटीएम का सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला। फुटेज पहचान के लिए प्रार्थी को बुलाया गया। फुटेज के अनुसार अज्ञात आरोपी की पातासाजी हुई। जानकारी मिली कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागने के फिराक में है। इस समय रेलवे स्टेशन बिलासपुर में ट्रेन का इंतजार कर रहा है।
संदेही को हिरासत में लेकर थाना तारबाहर लाया गया। पूछताछ करने पर बताया कि 2015 से अपने अन्य दोस्तो के साथ राजस्थान में एटीएम मशीन तोडने का काम किया था। पकडे जाने पर तीन साल तक जेल में रहा। जेल से निकलने के बाद एक बार फिर एटीएम तोडकर पैसा चोरी करने का काम साथियो के साथ करने लगा।
आरोपी ने जानकारी दिया कि 2020 में पकडे जाने पर एक साल तक जेल में रहा। जेल में रहने के दौरान अपने एक साथी से पट्टी फसाकर एटीएम से पैसा निकाने का काम सीखा। हुनर सीखने के बाद अकेले किसी भी अंजान शहर में जाकर घटना को अंजाम देने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद शहर से भाग जाता है।
19 जुलाई को उज्जैन से जबलपुर आया। जबलपुर से ट्रेन से 21 जुलाई को बिलासपुर पहुचा। बिलासपुर शहर पहली बार आया। पकडे नहीं जाने पर छत्तीसगढ के अन्य शहरो में घटना को अंजाम देने की मंशा फरार होने वाला था। आरोपी ने बिलासपुर में व्यापार विहार एटीएम, लिंकरोड सत्यम चौक एटीएम और गोल बाजार एटीएम से कुल 40500 रूपये निकाला । आरोपी के अनुसार कुछ पैसा एटीएम में ही फस गया। कुछ पैसे खर्च हो गया है।
पुलिस ने आरोपी बहादुर चैकीदार से 33000 रूपये नगद, स्क्रूड्राईवर और दो पट्टी जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।