Bilaspur News
आंवला नवमी पर फड़ जमाकर बैठे जुआरियों पर पुलिस एक्शन..और देशी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार..चाकू की नुमाइश करते पकड़ाया आरोपी
अलग अलग थाना पुलिस की कार्रवाई...7 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर—आंवला नवमी पर पुलिस ने चांपी डैम के किनारे फड़ जमाकर कुरीतियों को बढ़ावा देने वाले जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने घेराबन्दी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। यद्पि घेरानब्दी के दौरान कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। इसके अलावा रतनपुर पुलिस टीम ने धावा बोलकर देशी शराब के साथ कोचिया को भी जेल दाखिल कराया है। पचरी घाट बिलासपुर में दिन दहाड़े चाकू का खौफ पैदा करने वाले आरोपी को जेल दाखिल कराया है।
आवंला नवमी पर जुआरी गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि आवंला नवमी पर जुआरियों ने ग्राम चपारो स्थित चांपी डेम के पास कुछ लोग फड़ जमाकर रूपयों का दांव लगा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम चपारो स्थित चांपी डेम पर धावा बोला। यद्यपि कुछ जुआरी भागने में सफल रहे। लेकिन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये आरोपियों का नाम जितेन्द्र सिंह निवासी यदुनंदन नगर तिफरा, अरूण सोनी निवासी आनंद नगर उस्लापुर, मनीष सूर्यवंशी निवासी इंदू चौक जरहाभाठा, कुलदीप पाटिल निवासी इंदु चौक जरहाभाठा और अभय सिंह पिता निवासी मसानगंज सरजू बगीचा है। यानी पकड़े गये सभी जुआरी बिलासपुर के रहने वाले है। सभी के खिलाउफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके पहले मौके से नगद और 52 पत्ती बरामद किया गया।
देशी के साथ आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस ने टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर हरनमु़ड़ी में धावा बोला। आरोपी ऋषभ राज के ठिकान से करीब सात लीटर से अधिक मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी ऋषभ राज के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद विधिवत गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
दिन दहा़ड़े चाकू का खौफ
सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक दिन दहाड़े पचरी घाट की तरफ से आने जाने वालों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम डबरीपारा सरकन्डा निवासी पारस जायसवाल होना बताया। पुलिस ने आरोपी से लोहे का एक चाकू भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तारकर न्यायालय के हवाले किया गया है।