Chhattisgarh

पीएम आवास शहरी 2.0 का आगाज, निगम का सर्वे अभियान शुरू

बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दूसरे हिस्से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 का प्रदेश में आज आगाज किया गया। इसके तहत बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा हितग्राही सर्वेक्षण अभियान की शुरूआत की गई।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

निगम कार्यालय विकास भवन से पहले दिन शुभारंभ किया गया जो 30 नवंबर तक चलेगा। आगामी 15 दिनों में शहर के सभी वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा जो प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जाएंगे साथ ही योजना की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

हितग्राही सर्वेक्षण के पहले दिन आयोजित शिविर में आज प्रमुख रूप से निगम कमिश्नर अमित कुमार और उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह ने पहुंचकर शिविर का जायजा लिया। सर्वेक्षण के पहले दिन 250 लोग शिविर में पहुंचे जिनमें से परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों के आवेदन जमा किए गए।

इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हितग्राहियों से बातचीत किया।

निगम कमिश्नर उपस्थित जनसमूह को योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी और आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेश सिंह ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना देश के इतिहास का सबसे जन कल्याणकारी योजना है,जिसका सफल और व्यवस्थित क्रियान्वयन मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

आजादी के इतने सालों बाद भी जरूरतमंद और गरीब परिवारों के पास खुद का पक्का मकान और सर पर छत नहीं था,प्रधानमंत्री को गरीबों की तकलीफों का अहसास है इसलिए उन्होंने देश के हर गरीबों को आवास दिलाया है।

CG NEWS:स्कूलों का विषयवार सेटअप बिगड़ा..... सहायक शिक्षकों के मिडिल स्कूल में प्रमोशन से कैसे दुरुस्त हो सकता है सिस्टम.. ?
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close