Chhattisgarh

PM Aawas- गरीब परिवारों के लिए खुशियों की चाबी बनकर आई सरकार की नीतियां

PM Aawas-बलरामपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। इस योजना से न केवल ग्रामीण अपितु शहरी क्षेत्रों के कमजोर वर्गों को अपना खुद का पक्का मकान मिल रहा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

PM Aawas-बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज के निवासी श्री नान्हू रवि का परिवार वर्षों से पक्के घर का सपना देखता रहा है।

PM Aawas-लेकिन  नान्हू की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो बचत कर सके।नान्हू रवि गरीब आदिवासी परिवार से हैं ।श्री नान्हू ने बताया कि वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे, इस मकान में हर मौसम की मार ने उनके जीवन को बेहद कठिन बना दिया था।

PM Aawas-नान्हू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे कभी पक्का मकान बनवाने का सपना पूरा नहीं कर पाये, जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें।

तब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके तहत शासन द्वारा गरीब परिवारों को पक्के उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए तुरंत आवेदन किया। सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने उनके परिवार को इस योजना के लिए पात्र पाया और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए राशि स्थानांतरित कर दी गई। नान्हू ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की।

उन्होंने बताया कि पहले तो ये सब मुझे एक सपने जैसा लगता था, लेकिन अब हमारा पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं के तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाए गए।

CG NEWS:व्याख्याता एवं प्राचार्य पदों की पदोन्नति की मांग को लेकर 17 दिसंबर को संचालनालय एवं मंत्रालय के सामने होगा प्रदर्शन

बैंक खाता खोलने से परिवार को आर्थिक प्रबंधन में सुविधा मिली और अब वे छोटी-छोटी बचत कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए योजनाएं बना रहे हैं। नान्हू की पत्नी को महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1000 रुपये भी मिल रहा है। नान्हू ने बताया कि योजना ने केवल उन्हें एक घर नहीं दिया, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है।

श्री नान्हू और उसकी पत्नी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। ऐसी ही न जाने कितने घरों की खुशियों की चाबी सरकार ने निम्न वर्गीय परिवारों को सौंप उनके चेहरे पर खुशियां बिखेरी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close