India News

आरक्षक भर्ती: प्रवेश पत्र जारी अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ 8 दिसम्बर को भर्ती केन्द्र क्रमांक 2 रक्षित केन्द्र रायगढ़ में हो सकते है उपस्थित

आरक्षक भर्ती/रायगढ़/ पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ एवं अध्यक्ष चयन समिति केन्द्र क्रमांक 2 बिलासपुर रेंज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर रेंज में आरक्षक भर्ती 2023-24 परीक्षा केन्द्र क्रमांक-02 रायगढ़ में 16 नवम्बर 2024 से प्रारंभ की गई थी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया 27 नवम्बर 2024 को आदेश पारित कर भर्ती प्रक्रिया स्थगित की गई थी।

उच्च न्यायालय छ.ग.के पारित अंतिम निर्णयानुसार भर्ती प्रक्रिया पुन: प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी जिन्हें 8 दिसम्बर 2024 को दस्तावेज जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके है वे 8 दिसम्बर 2024 को भर्ती केन्द्र क्रमांक 02 रक्षित केन्द्र रायगढ़ में निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे।

इसी प्रकार क्रमश: पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में तिथि अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को भर्ती केन्द्र में उपस्थित होंगे। जिन अभ्यर्थियों का 27 नवम्बर से 7 दिसम्बर 2024 तक की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होनी थी, उनकी भर्ती परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र पृथक से जारी किए जायेंगे।

रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में आगामी 12 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में युवा पूरे जोश के साथ शामिल हो रहे है। प्रदेश भर के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जिलेवार बनाई गई रोस्टर अनुसार युवा शारीरिक दक्षता हेतु अपनी ताकत झोंकते दिखाई दे रहे है।

अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 9 जिले कोरिया, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर-अंबागढ़, बस्तर, बलरामपुर, दुर्ग, महासमुंद, बेमेतरा और गौरेला पेंड्रा मरवाही के युवाओं ने अपनी शारीरिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भर्ती रैली में कुल 1036 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 367 युवाओं ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। युवाओं ने प्रतिस्पर्धा में उत्साह, जोश और शारीरिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। दौड़ पास करने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता दस्तावेजी प्रक्रिया और मेडिकल परीक्षण के अगले चरण में शामिल होंगे।

IMD Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश

जिला प्रशासन रायगढ़ और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त प्रयासों से इस भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है।

उम्मीदवारों के लिए प्रशासन ने नि:शुल्क भोजन और अन्य सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है। जिससे अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं को काफी राहत मिल रही है। भारतीय सेना में चयन पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर किया जाता है। प्रशासन ने युवाओं को किसी भी तरह की अफवाह या फर्जी जानकारी से बचने की सलाह दी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close