
Bilaspur News
कबाड़ी के खिलाफ पुलिस का आपरेशन प्रहार…एक टन से ज्यादा कबाड़ जब्त…अलग अलग धाराओं के तहत दर्ज हुआ अपराध
लोके का कबाड बरामद...अपराध भी दर्ज
बिलासपुर—सरकण्डा पुलिस ने कबाड़ के खिलाफ अभिायन चलाकर चांटीडीह निवासी आरोपी संतोष को 1 टन अवैध कबाड़ के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद कबाड़ की कीमत करीब पचास हजार रूपयों से अधिक है। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष रजक के खिलाफ पहले भी अवैध कबाड़ मामले में कई बार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि चांटीडीह निवासी संतोष रजक अपने दुकान में कबाड़ का अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है। चोरी के लोहे का चैनल गेट, पुरानी खिड़की, लोहे के नल की पाईप, चोरा का सामान, खरीद कर दूसरी जगह बिक्री करने भेज रहा है।
सरकन्डा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मौके पर धावा बोला। टीम ने लोहे का चैनल गेट, पुरानी खिड़की, दरवाजा,नल टेबल कुर्सी समेत लोहा का कबाड जब्त किया। संतोष रजक के खिलाफ विधिवत् कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अलग अलग धाराओं में जेल दाखिला कराया गया।