
MP news: BHMS छात्रा से दुष्कर्म, पुलिसकर्मी के बेटे ने नाबालिग से की दरिंदगी
Mp news।मध्य प्रदेश के भोपाल और नर्मदापुरम जिलों से दुष्कर्म के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक मामले में भोपाल में एक BHMS की छात्रा को उसके साथी छात्र ने कथित तौर पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, जबकि नर्मदापुरम के इटारसी में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का यौन शोषण किया।
भोपाल में BHMS छात्रा से दुष्कर्म
भोपाल में एक BHMS की छात्रा ने अपने साथी छात्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे अपने किराए के कमरे पर जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाया और वहीं उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जबकि पीड़िता महाराष्ट्र की है। दोनों एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
नर्मदापुरम में पुलिसकर्मी के बेटे ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
इधर, नर्मदापुरम के इटारसी में भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लवनीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी की मां, अनीता दास, जीआरपी थाना इटारसी में पुलिसकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
महिला सब इंस्पेक्टर श्रद्धा राजपूत ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से उसके संपर्क में था और शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। हाल ही में आरोपी ने किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया, जिसके बाद पीड़िता ने पहले नर्मदापुरम आईजी कार्यालय और फिर इटारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
लवनीश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया गया और रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी पोटर खोली का निवासी है और साईं फॉर्च्यून सिटी में भी उसका मकान है।