Madhya Pradesh News

MP Board Exam 2025: हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2025 के तारीखों में बदलाव

MP Board Exam 2025।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), भोपाल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2025 के तारीखों में बदलाव किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

MP Board Exam 2025।संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी भी कर दिया गया है। इसमें कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।

MP Board Exam 2025।पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार, हाईस्कूल में 19 मार्च 2025 को होने वाली विज्ञान विषय की परीक्षा अब 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी।

इसी तरह, हायर सेकंडरी परीक्षा में 19 मार्च 2025 (बुधवार) को प्रस्तावित NSQF(National Skills Qualification Framework) और Physical Education विषय की परीक्षा भी 21 मार्च 2025 को ही होगी।

संशोधित डेटशीट के अनुसार कक्षा 12वीं परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 मार्च 2025 को समाप्त होगी। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी और गणित विषय के साथ समाप्त होगी। वहीं कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 21 मार्च 2025 को समाप्त होगी।

यह भी एक ही पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा हिंदी विषय से प्रारंभ होगी और विज्ञान विषय के साथ समाप्त होगी।

छात्रों और उनके अभिभावकों की लंबे समय से यह मांग थी कि परीक्षा की तारीखों में होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया जाए। इस वजह से बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई और त्योहार दोनों के बीच आसानी से सामंजश कर सके।

डॉ. मनमोहन ने किया था समझौता...आडवानी ने कहा था कमजोर नेता...उन्होने कहा...इतिहास मेरे प्रति ज्यादा दयालु होगा
सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर “टाइम टेबल” सेक्शन पर क्लिक करें।

संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर खुल जाएगा।

 

इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और डाउनलोड करें।
सीधे इस लिंक से भी डेटशीट डाउनलोड किया जा सकता है। 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close