ChhattisgarhBilaspur News

आबकारी का एक साथ 14 ठिकानों पर धावा…आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार…400 लीटर शराब, 4 हजार किलोग्राम से अधिक लहान जब्त

आबकारी टीम ने एक साथ 14 ठिकानों पर मारा छापा..

बिलासपुर–चुनावी महोत्सव के बीच जिला आबकारी टीम ने कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर शराब की अवैध बिक्री और खरीदी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी के निर्देश पर आबकारी अमला ने एक साथ अलग अलग बृत में कुल 14 ठिकानों पर धावा बोला।14 अपराध भी दर्ज किया है। शुष्क दिवस पर टीम को  सभी ठिकानों पर बड़ी सफलता मिली है। टीम ने इस दौरान दर्जन भर आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। साथ ही करीब 400 देशी महुआ शराब के अलावा सवा चार सौ क्विटंल से अधिक मात्रा में लहान बरामद किया है।
 
 
जानकारी देते चलें कि वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग के निर्देश कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। साथ ही आबकारी विभाग को अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है। मामले में आबकारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार टीम को जगह जगह अभियान चलाकर शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया। अलग अलग वृत्त में टीम बनाकर कर रवाना किया गया।
 
 एक साथ 14 ठिकानों पर धावा
 
इसी क्रम में कोटा वृत्त टीम ने सूदनपारा,लोकबन्ध, केंदा ,वृत्त बिल्हा टीम ने अधोलिया मोहल्ला बोदरी चकरभाठा, सीपत के ग्राम भिल्मी ,बिरकोना में धावा बोला। इसके अलावा सीपत  वृत्त तखतपुर वृत्त के यदुनंदन नगर में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। मस्तूरी वृत्त के ग्राम बेल्हा में महुआ से अवैध शराब निर्माण,बिक्री के आरोपियों को धर दबोचा। 
 
शुष्क दिवस पर बड़ी कार्रवाई
 
नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि टीम ने शुष्क दिवस पर अभियान के दौरान कुल 14 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर 14 प्रकरण दर्ज किए है। इस दौरान करीब 400बल्क लीटर देशी महुआ शराब और 4254 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। कार्रवाई कर 6 अजमानतीय और 8 जमानतीय प्रकरण दर्ज किया है। 
 
आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल
 
अलग अलग कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों का नाम निरंजन नेताम निवासी सूदनपारा, मोहितराम बंजारे निवासी लोकबंद ,सुशीला बाई प्रजापति निवासी केंदा, रामदीन लोधी निवासी बोदरी,सूरज अधोलिया निवासी बिरकोना ,सुमित यादव निवासी बिरकोना,सत्यम लोनिया निवासी सीपत ,बैजनी बाई निवासी बिरकोना है।
 
बरामद लहान और शऱाब नष्ट
 
  नवनीत तिवारी ने बताया कि टीम ने इस दौरान )लावारिस हालत में मिले शराब और लहान जब्त किया है।  ग्राम सूदनपाराथाना कोटा ,भीलमी थाना सीपत  ,बिरकोना थाना कोनी,  बेल्हा थाना पचपेड़ी अवधेलिया मोहल्ला बोदरी थाना चकरभाठा से लहान और शराब जब्त किया है। 380 लीटर महुआ शराब जब्त करने के अलावा 4254 किलोग्राम  महुआ लाहन बरामद किया है। बरामद सामान को मौके पर ही नष्ट किया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च)34(2 )का अपराध दर्ज किया गया है। 
 
विशेष प्रयास में शामिल सदस्य
 
तिवारी ने बताया कि अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,समीर मिश्रा,छबि पटेल,  आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,रमेश दुबे ,नेतराम बंजारे,ऎश्वर्या मिंज का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डे,सुभाष तिवारी,जनक राम जगत,जयशंकर कमलेशआरक्षक प्रभुवन बघेल,राहुल दुबे,सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कार्रवाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्टाफ संदीप खलखो,जीतेन्द्र शर्मा,ललित सिंह कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ‎
 
नियुक्ति पत्र पाकर खिलें चेहरे,अनुकंपा आश्रितों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close