
Bilaspur NewsChhattisgarh
नाबालिग का अधेड़ को चाकू दिखाना पड़ा भारी..105 लीटर देशी बरामद…गांजा डील के दौरान भगदड के बीच पकड़ाया घायल NDPS का आरोपी
गांजा डील के दौरान भगदड़..पकड़ में आया घायल आदतन बदमाश
बिलासपुर—तखतपुर पुलिस टीम ने अवैध शराब ब्रिकी के खिलाफ अभियान चलाकर 105 लीटर कच्ची शऱाब जब्ती के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी जोहन बंजारे ग्राम बीजा थाना तखतपुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराय गया है। सरकन्डा पुलिस ने अधेड़ को चाकू दिखाकर धमकी देने वाले नाबालिग को पकड़ा है। सीपत पुलिस ने गांजा डील होने से पहले भागने के फिराकम में घायल संदेही को कब्जे में लिया है।
105 शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर तखतपुर पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान 105 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। 18 जनवरी को ग्राम बीजा में कार्रवाई के दौरान तखतपुर पुलिस ने जोहन बंजारे को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी शराब बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।
एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि 105 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के बाद आरोपी जोहन बंजारे को जेल दाखिल कराया गया है।
नाबालिग ने अधेड़ को दिखाया चाकू..दिया धमकी
मामूली बात पर नाबालिग ने चाकू से अधेड़ पर हमला की धमकी दिया है। मामला लिंगियाडीह सरकन्डा थाना क्षेत्र का है। शत्रुहन निर्मलकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 8 बजे अपने साथी नाथूराम राजपुर के साथ गायत्री मंदिर के पास खड़ा था । इसी दौरान नाबालिक ने उसके साथी नाथूराम को धक्का मार दिया। धक्का मारने का कारण पूछने पर नाबालिग ने अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया। मना करने पर चाकू दिखाकर डराया धमकाया और फिर फरार हो गया। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद नाबालिक को लिंगियाडीह में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गांजा डील के दौरान भगदड़..अदतन बदमाश पकड़ाया
पुलिस अधिकारी उदयन बेहार ने बताया कि मुखबीर से पुलिस से जानकारी मिली कि सीपत थाना क्षेत्र स्थित जांजी में गांजा की डील हो रही है। गांजा की डील आदतन बदमाश संदीप वर्मा की निगरानी में हो रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही घर में छिपे 5-6 व्यक्ति देखकर भागने लगे। इसी दौरान संदीप वर्मा घर की छत से नीचे उतरने का प्रयास किय। पैर फिसलने से उसे चोट लगी। पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ा। परिजनों को साथ संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उदयन बेहार ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदीप वर्मा नशे में पाया गया है। संदीप के खिलाफ पहले भी बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पंजीबद्ध है।0