Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
खनिज विभाग टीम की लगातार दूसरे दिन कार्रवाई….चूना पत्थर समेत हाइव ट्रैक्टर बरामद…गाड़ियां थानों के हवाले
कलेक्टर आदेश पर खनिज विभाग टीम की कार्रवाई
बिलासपुर—खनिज विभाग टीम ने लगातार दूसरे दिन खनिज चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने रविवार की अल सुबह कार्रवाई कर दो हाइवा समेत चार ट्रैक्टर खनिज के साथ बरामद किया है। बरामद वाहनों को स्थानीय पुलिस के हवाले किया है। साथ ही वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर विभाग के सामने पेश होने को कहा है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि दस्तावेज जांच पड़ताल कर खनिज अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर खनिज विभाग की टीम ने डॉ.दिनेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में लगातार दूसरे दिन भी खनिज अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि रविवार की अलसुबह करीब पांच बजे खनिज टीम ने धावा बोलकर सरकन्डा थाना क्षेत्र के लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार, लोफं दी, मंगला, धुरीपारा, लोखंडी, निरतू, घुटकू, सरकंडा में धावा बोला। टीम ने दोपहार करीब 12 बजे तक दर्री, सिरगिट्टी क्षेत्र में भी अभियान चलाया। रेत खदान और खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को धर दबोचा।
अभियान के दौरान टीम ने चूना पत्थर परिवहन करते 2 हाईवा जब्त किया है। इसके अलावा रेत खनिज परिवहन करते चार ट्रेक्टर को कब्जे में लिया है। टीम ने बरामद सभी वाहनों को कोनी और सरकंडा पुलिस के हवाले किया है। पकड़े गए सभी वाहनों के मालिकों को छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। रमाकान्त सोनी ने बताया कि जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कोर्ट कार्रवाई भी करेंगे।