Bilaspur NewsBusinessChhattisgarhJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

स्कूल के बाहर लड़खड़ाता शराबी शिक्षक…बच्चे घूमते मिले..कलेक्टर अवनीश ने किय छेड़छाड़ के आरोपी मास्टर को बर्खास्त

छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बर्खास्त

बिलासपुर— मस्तूरी क्षेत्र से शिक्षकों का दो बड़ा कारनामा सामने आया है। ग्राम पंचायत बहतरा स्थित प्राथमिक स्कूल का शिक्षक का शराब में मस्त होकर वीडियो वायरल हो रहा है। शराबी शिक्षक दुबारा शराब नहीं पीने की बात भी कर रहा है। वही दूसरे मामले में कलेक्टर ने आत्मानन्द स्कूल पचपेढ़ी के संविधा शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।
शराबी शिक्षक का वीडियो
जिले के मस्तूरी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बहतरा स्थित प्राथमिक शाला के शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शिक्षका नाम शशि भूषण मरावी है। शराब के नशे में धुत्त शिक्षक स्कूल के बाहर घूम रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल समय में शराब पीने वाले शिक्षक की कई बार शिकायत हो चुकी है। बावजूद इसके अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।
  बताया जा रहा है कि कई बार शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षक बेखौफ होकर स्कूल में शराब पीता है। बच्चों को छोड़कर चला भी जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शराबी शिक्षक के आसपास छोटे छोटे बच्चे यूनिफार्म में घूम रहे है।
बच्चों के अभिभावक और स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि शशि भूषण मरावी आदतन नशेड़ी है। मामले में कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत हुई है। बावजूद इसके शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जाहिर सी बात है कि इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है। स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती है। अभिभावकों ने बताया कि कलेक्टर से गुहार है कि शराबी शिक्षक के साथ बचाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।
कलेक्टर ने किया बर्खास्त

मामला पचपेढ़ी स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का है। संविदा में भर्ती विज्ञान शिक्षक एमडी शहजाद को कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया है। मामले में परिजनों ने शिक्षक पर सातवी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।  परिजनों के अनुसार मामले की शिकायत करने स्कूल प्राचार्य के पास गए। लेकिन मौका पाकर आरोपी शिक्षक स्कूल की दीवार फांदकर फरार हो गया। लेकिन प्राचार्य ने शिकायत को गंभीरता लिया। उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। साथ ही परिजनों ने भी पचपेड़ी थाना पहुंचकर शिक्षक शहजाद के खिलाफ रिपोर्ट कराया। एफआईआर होने के बाद फिलहाल आरोपी शिक्षक गिरफ्त से दूर है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 
परिजनों तक पहुंची कांग्रेस की जांच टीम...पिता ने बताया CHMO ने डांटकर भगाया...अमृतकाल में स्वास्थ्य विभाग ने पिलाया जहर

परिजनों की शिकायत और घटना को कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान में लेने के बाद दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कक्षा सातवीं की छात्रा पर सहायक शिक्षक शहजाद गलत नीयत रखता था। हमेशा करीब रहकर बेड टच भी करता था। कलेक्टर ने रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत शिक्षक को संविदा नियुक्ति से  तत्काल बर्खास्त कर दिया है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close