Bilaspur News

जिला राजस्व विभाग में भारी फेरबदल,,,कलेक्टर ने जारी किया आदेश,,,8 तहसीलदार इधर से उधर

बोदरी रतनपुर सीपत तहसीलदार बदले गए

बिलासपुर,,, कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में पदस्थ अलग-अलग के तहसीलदारों के काम काज में फेरबदल किया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के 8 तहसीलदारों को इधर से उधर भेजा है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सीपत तहसीलदार सिद्धि गबल को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर बनाया गया है। तहसीलदार तखतपुर सोनू अग्रवाल को सीपत तहसीलदार बनाया है। अतिरिक्त तहसीलदार शशि भूषण सोनी को बेलगहना की अतिरिक्त तहसीलदारी दी गई है। तहसीलदार बेलगहना दुष्यंत कोसले को अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर बनाकर भेजा है।

अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर पंकज सिंह को तखतपुर तहसीलदार बनाया है। तहसीलदार बोदरी अभिषेक राठौर को कलेक्टर ने बेलगहना तहसीलदार की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा नायब तहसीलदार बेलगहना ओम प्रकाश चंद्रवंशी को नायब तहसीलदार बोदरी बनाकर भेजा है।

आदेश में बताया गया है कि संबंधित अधिकारी निश्चित तारीख के अंदर पद ग्रहण कर उचित करें

स्कूल में छात्रा ने किया जहर सेवन...ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत...जांच पड़ताल में जुटी पुलिस..शिक्षकों और परिजनों से पूछताछ
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close