Chhattisgarh
Local Holiday 2025- इस जिले में स्थापना दिवस पर रहेगी छुट्टी,कलेक्टर ने की स्थानीय अवकाश की घोषणा
Local Holiday 2025-नवगठित जिले GPM गौरेला पेंड्रा मरवाही में दस फ़रवरी दिन सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है .
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
Local Holiday 2025-जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है .
Local Holiday 2025-मिली जानकारी के अनुसार दस फ़रवरी दिन सोमवार को जिला स्थापना दिवस, सत्ताईस अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी और एक अक्टूबर दिन बुधवार को महाष्टमी /महानवमी को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है .