इंदौर/इंदौर जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को सूचित किया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2022– 23, 2023–24 तथा 2024–25 में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन हेतू वर्तमान में पोर्टल पर लिंक ओपन है।
शैक्षणिक संस्था प्रमुखों से कहा गया है कि वे निर्धारित अंतिम तिथियों के भीतर संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर दर्ज करवायें, ताकि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।
सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति तथा आदिवासी विकास इंदौर ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022–23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025, शैक्षणिक वर्ष 2023–24 के लिए 30 नवम्बर 2025 तथा शैक्षणिक वर्ष 2024–25 के लिए 31 दिसम्बर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
छात्रों के आवेदन किये जाने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर विद्यार्थियों की जानकारी टिकट प्रारूप में कार्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग कलेक्टोरेट परिसर, द्वितीय मंजिल में उपस्थित होकर टिकट जनरेट करवा सकेंगे।
