
ChhattisgarhBilaspur News
18 आधार केन्द्रों का लाइसेंस निरस्त..बैठक में मिली जानकारी..गिरदावरी में मिली त्रुटि…कलेक्टर शरण ने 71 पटवारियों को थमाया नोटिस
संबधित क्षेत्र के एसडीएम को भी जारी किया फरमान
बिलासपुर—पिछले एक साल में बिलासपुर जिले के 18 आधार केन्द्रों की आईडी को निरस्त कर दिया गया है। जबकि दस सेन्टर की आईडी को निलंबित किया गया है। यह जानकारी कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय निरगरानी समिति की बैठक के दौरान सामने आयी। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट किया जाना जरूरी है। बैठक के बाद एक अन्य बैठक में क्रास एक्जामिन के बाद गिरदावरी में भारी गलतियां पाए जाने पर कलेक्टर ने 71 पटवारियों के अलावा संबधित एसडीएम को नोटिस दिया है। पटवारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दो दिनों के अन्दर जवाब पेश करें। संतोषप्रद जवाब नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
18 आधार केंद्रों के आईडी निरस्त
कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के प्रबंधक ने जिले में आधार सेचुरेशन, 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के आधार नामांकन समेत संचालित आधार नामांकन केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार नामांकन किये जाने के अलावा 5 से 7 वर्ष आयु और 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी बताया।
जानकारी देते चलें कि बिलासपुर जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी और चिप्स के माध्यम से 122, डाक विभाग से 6,आईंपीपीबी से 2, सूडा के संगवारी परियोजना से 5, सीएससी के माध्यम से 23 आधार केंद्रों का संचालन किया्जा रहा है। एक वर्ष के दौरान जिले में यूआईडीएआई के निर्देश पर 10 आधार केंद्र संचालक को निलंबित किया गया है । यूआईडीएआई के निर्धारित दस्तावेज़ का उपयोग नहीं किये जाने की सूरत पर 18 आधार केंद्र संचालक की आई.डी. को निरस्त किया गया है।
गिरदावरी में लापरवाही,71 पटवारियों को नोटिस
कलेक्टर अवनीश शरण ने गिरदावरी कार्य में लापरवाही के आरोपी 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस दिया है। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को जांच में विसंगति को लेकर भी नोटिस दिया है। साथ ही दो दिनों में जवाब पेश करने को भी कहा है। मामले में संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू ने बताया कि कोटा अनुविभाग में 9, बिल्हा में 9, तखतपुर में 42 और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस दिया गया है। साहू ने बताया कि संबधित पटवारियों से गिरदावरी सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद विभिन्न ग्रामों मे किए गए गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें काफी त्रुटियां पायी गयीं। अकेले तहसील तखतपुर के ग्रम मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर गमजू, पेण्डी, उमरिया सल्टैया बाजार सिंधनपुरी, राजपूर टिदुलाडीट, टिंगीपुर, नेक्सा पचबटर टिकरी, चोरटा सिंघनपुरी, नगोई, खम्हरिया, दरी, पकरिया, हरदी, निगारबंद, बेलसरी चितावर अचानकपुर में की गई गिरदावरी में भारी त्रुटि है। संतोषप्रद जवाब नही मलने पर पटवारियों पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।