Madhya Pradesh News

प्रेमिका को अस्पताल में छोड़ा, लाखों रुपए अकाउंट से निकाले, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में प्रेमिका को लावारिस हालत में अस्पताल में छोड़कर भागने और फिर प्रेमिका के खातों से लाखों रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

पुलिस के मुताबिक पवन पवार नामक व्यक्ति का शोभा कवड़े के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों अरसे से साथ में रह रहे थे।

इस दौरान शोभा गर्भवती हो गई और तबियत बिगड़ी तो पवन उसे अस्पताल में 16 दिसंबर को छोड़कर भाग गया। बाद में शोभा की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पवन पवार पुलिस की गिरफ्त में आ गया और फिर पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए।

पवन पिछले दो साल से शोभा के साथ लिव-इन में रह रहा था। लेकिन, उसका मकसद प्यार नहीं, शोभा के बैंक खाते में जमा लाखों रुपए थे।

पुलिस थाना कोतवाली के प्रभारी रविकांत डेहरिया के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पवन पवार और राजा अली के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड बना रखे थे और दोनों आधार कार्ड से दो बैंक खाते खुलवाए थे।

इसके बाद शोभा के बैंक अकाउंट से लगभग 7.5 लाख रुपए खुद के दोनों खातों में ट्रांसफर किए थे।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शोभा के बैंक खातों से निकाली गई रकम से पवन ने दो अर्टिगा और एक एक्टिवा फाइनेंस करवा ली थी। इसी बीच शोभा के गर्भवती होने की जानकारी मिली।

एक दिन अचानक शोभा की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद पवन ने उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया और फरार हो गया।

इलाज के दौरान शोभा की मौत हो गई और पोस्टमार्टम में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पवन के पास से दोनों कार और एक्टिवा बरामद कर ली है। पवन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

राजस्व विभाग के 7 कर्मचारियों को प्रमोशन.. संभागायुक्त ने जारी किया आदेश....पदोन्नति के बाद सभी को मिली नई जिम्मेदारी

आरोपी से की गई पूछताछ और तथ्यों के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि आरोपी पवन ने शोभा को प्यार और शादी का झांसा दिया था। उसका असली मकसद शोभा की दौलत थी और वह पवन ने हासिल कर ली थी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close