Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

पत्रकार को धमकी देना पड़ा भारी….पुलिस ने वन अधिकारी को किया गिरफ्तार…चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का आरोप

फारेस्ट अधिकारी ने दिया पत्रकार को धमकी

रायपुर— पुलिस ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी वन विभाग अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी का नाम नरेश चन्द्र देवांगन है। सिविल लाइन पुलिस रायपुर ने आरोपी वन अधिकारी को सिहावा में पकड़ा है।
 धमतरी जिला स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली की खबर छापना पत्रकार को महंगा पड़ गया। खबर से नाराज वन विभाग अधिकारी नरेश चन्द्र देवांगन ने पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार के अनुसार  धमतरी जिला स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर बिना किसी वैध रसीद के वाहनों से 20 से 50 रुपयों की अवैध वसूली हो रही है। पत्रकार ने बताया कि खबर को स्टिंग आपरेशन के बाद न्यूज चैनल पर चलाया।
खबर प्रसारित होने के बाद वन विभाग अधिकारी को गुस्सा आया। नाराज अधिकारी जान से मारने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद सिविल पुलिस टीम ने आरोपी वन अधिकारी को गिरफ्तार को सिहावा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
देश में विख्यात उस्लापुर ट्रेनिंग सेन्टर को बनाया जाएगा सर्वश्रेष्ठ...जोन महाप्रबंधक ने बताया..हमें सुरक्षा के साथ हमेशा रहना होगा अपडेट
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close