India NewsBusiness

Jaipur Best winter destination- जयपुर में फ्री में घूमने की 10 खास जगहें

Jaipur Best winter destination-सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है. इस मौसम में ठंडी-ठंडी हवा, साफ आसमान और हल्की धूप आपकी जर्नी का मजा दोगुना कर देते हैं.

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Jaipur Best winter destination-अगर आप इस सर्दी में एक खास डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो जयपुर एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे ‘पिंक सिटी’ के नाम से जाना जाता है, अपनी शाही विरासत, राजसी महलों और ऐतिहासिक किलों के लिए प्रसिद्ध है.

Jaipur Best winter destination-जयपुर में घूमने की कई शानदार जगहें हैं, जिनमें से कई जगहों पर आप बिना किसी टिकट के भी घूम सकते हैं.

Jaipur Best winter destination-ये शहर न केवल इतिहास और संस्कृति से भरपूर है, बल्कि अपनी रंगीन गलियों, लोकल मार्केट और अनोखे एक्सपीरियंस के लिए भी जाना जाता है. तो, अगर आप इस सर्दी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके जयपुर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.

जयपुर में फ्री में घूमने की 10 खास जगहें/Jaipur Best winter destination

1. जल महल

मान सागर झील के बीच स्थित ये खूबसूरत महल टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आप झील के किनारे बैठकर इस अद्भुत नजारे का आनंद ले सकते हैं. महल के आसपास पक्षियों को देखना भी एक शानदार एक्सपीरियंस है, जो आपके लंबे समय तक याद रहेगा.

2. आमेर का माओटा झील

आमेर किला तो देखने लायक ही है, लेकिन इसके अलावा माओटा झील के किनारे बैठकर आप नेचर का लुत्फ उठा सकते हैं. ये जगह शांति और सुकून के लिए परफेक्ट हैं.

3. नाहरगढ़ फोर्ट के बाहर का नजारा

नाहरगढ़ फोर्ट के अंदर एंट्री के लिए टिकट लगता है, लेकिन बाहर से आप पूरे जयपुर का खूबसूरत नजारा मुफ्त में देख सकते हैं . ये जगह खासकर सनसेट के समय बेहद आकर्षक लगती है, जिसका मजा आप भी एक दम फ्री में ले सकते हैं.

4. हवा महल का बाहरी नजारा

हवा महल के अंदर जाने के लिए टिकट की जरूरत होती है, लेकिन बाहर से इसकी खूबसूरत और यूनिक आर्किटेक्चर को देखना भी कम नहीं है. ये आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा. यहां आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं.

5. चौकड़ी बाजार और जौहरी बाजार

जयपुर की लोकल मार्केट्स घूमना अपने आप में एक अलग ही एक्सपीरियंस है. यहां घूमने और खरीदारी करने के साथ आप लोकल लाइफस्टाइल और उनके कल्चर को करीब से देख सकते हैं.

6. जयपुर का सिटी वॉल और गेट्स

जयपुर के ऐतिहासिक शहर के चारों ओर बनी दीवारें और उनके रंगीन गेट्स आपको शहर की समृद्ध विरासत की झलक देते हैं. इनमें अजयपोल, सांगानेरी गेट और चांदपोल गेट खासतौर पर देखने लायक हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Nat Geo Traveller India (@natgeotravellerindia)

7. अन्नपूर्णा मंदिर

ये मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां जाकर आपको शांति और सुकून का एहसास होगा. आप कुछ देर यहां सुकून के पल बिता सकते हैं.Jaipur Best winter destination

8. बिड़ला मंदिर

जयपुर का बिड़ला मंदिर संगमरमर से बना एक खूबसूरत धार्मिक स्थल है. यहां का शांत वातावरण और आर्किटेक्चर आपको मोहित कर देगा. यहां आप कई बेहतरीन फोटोज क्लिक करवा सकते हैं.Jaipur Best winter destination

9. मसाला चौक के आसपास

मसाला चौक एक फूड कोर्ट है, लेकिन इसके आसपास की जगहें मुफ्त में घूमने के लिए परफेक्ट हैं. यहां आप लोकल फूड्स का टेस्ट और लोकल लाइफ का आनंद ले सकते हैं.

10. अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के बाहर का नजारा

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के अंदर जाने के लिए टिकट लगता है, लेकिन बाहर से इसकी खूबसूरत इमारत को देखना भी एक यादगार अनुभव है. ये जगह खासतौर पर शाम के समय रोशनी में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है.Jaipur Best winter destination

पंकज जोशी ने गुजरात के मुख्य सचिव का संभाला पदभार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close