
IPS Transfer List:पुलिस में बड़ा फेरबदल: 91 IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के IG बदले
इस फेरबदल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश मीणा को जोधपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे उदयपुर रेंज की कमान संभाल रहे थे। उनकी जगह गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का नया IG बनाया गया है।
IPS Transfer List:जयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 91 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे प्रदेशभर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस फेरबदल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेश मीणा को जोधपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे उदयपुर रेंज की कमान संभाल रहे थे। उनकी जगह गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का नया IG बनाया गया है।
रवि दत्त गौड़ को पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है, जबकि शरत कविराज को एसओजी, जयपुर का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी कड़ी में ओम प्रकाश-I को जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त, विकास कुमार को एटीएस जयपुर, और राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज का IG बनाया गया है। राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज, जबकि कैलाश चंद्र बिश्नोई को भरतपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा रणधीर सिंह को आर्म्ड बटालियन, जयपुर का IG और डॉ. प्रीति चंद्रा को उप महानिरीक्षक, आर्म्ड बटालियन प्रथम, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IPSorderdated1907202519-07-2025