Bilaspur News

सेवक हूं..सेवा करता रहूंगा…सम्मान समारोह में बोले केन्द्रीय मंत्री…जनता ने किया चमत्कार…दिल्ली में बनी लगातार तीसरी बार सरकार

समारोह को विधायक धरमलाल,धरमजीत और सुशांत ने किया संबोधित

बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा के सरकन्डा स्थित खेल परिसर में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू की विशेष उपस्थिति में विशाल मतदाता अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि मैं हमेशा लोकसभा क्षेत्र के जनता का आभारी रहूंगा। सेवक का काम सेवा करना है। और यह काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करूंगा। कार्यक्रम में ग्रामीण मध्य समेत शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के महापुरुषों की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि बेलतरा की जनता का मै बहुत ही आभारी हूं।  मुझे विधानसभा क्षेत्र से बड़ी अंतर से विजयी बनाया। साठ साल बाद ऐसा अवसर पहली बार आया है जब किसी पार्टी को अपने काम के आधार पर लगातार तीसरी बार दिल्ली की  सत्ता में सरकार बनाने का मौका मिला।  ऐसा ऐतिहासिक परिणाम आपके परिश्रम और पार्टी के आपकी निष्ठा से ही संभव हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली की नरेन्द्र मोदी  सरकार ने पिछले दस वर्षों में लोगो के जीवन संवारने का काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन पर काम किया । गरीब जनता के लिए शौचालय उपलब्ध कराया। जन-धन खाते के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर हितग्राहियों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाया। गृहणियों के लिए निः शुल्क उज्जवला गैस सिलेंडर योजना बनाई ।  मोदी की सरकार आती है तो गरीबों को मुफ्त राशन की व्यवस्था मिलती है। मोदी की सरकार आती है तो गरीब जनता को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यही नहीं जब मोदी जी की सरकार आती है तो देश हित में बड़े बड़े फैसले लिए जाते हैं ।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि देश में दो निशान दो विधान दो प्रधान की व्यवस्था पर अंकुश लगाते हुए मोदी ने धारा 370 के कलंक को कश्मीर से समाप्त किया। मुस्लिम महिलाओं को राहत देने तीन तलाक के विरुद्ध कानून लाया । नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किए गए। सभी दुर्लभ कार्य आपके समर्थन आपके आशीर्वाद से संभव हो सका । जिसके लिए आप सभी अभिनन्दन के योग्य है।
समारोह को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने संबोधित किया। उन्होने कहा की हम बेलतरा के साथ पूरे बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं का अभिनंदन करते हैं। 1996 से लगातार बिलासपुर से भाजपा का सांसद बनाते आए हैं। लेकिन इस बार हमारे लोकसभा सदस्य को मोदी के मंत्री मंडल में स्थान प्राप्त हुआ है।  जागरूक मतदाताओं के परिश्रम का परिणाम है । हम बिलासपुर लोकसभा को लगातार रिकार्ड मतों से जीतते आ रहे है। क्षेत्र के जुझारू कार्यक्रता जिन्होंने हर चुनाव में पार्टी के पक्ष में बेहतर परिणाम दिए हैं जिन्होंने सांसद दिए विधायको का चुनाव किए महापौर और जिला के प्रतिनिधि दिए अब आने वाला चुनाव कार्यक्रताओं का चुनाव है। कौशिक ने कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना कमर कस लीजिए।  आने वाले निकाय और पंचायतों के चुनाव में आपको जनप्रतिनिधि बनाने भाजपा के सभी दिग्गज नेता संघर्ष करेंगे अपनी ताकत झोकेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि आपके प्रयासों से देश और प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है। छः महीने के कम अंतराल में काम कर के बताया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में साय साय काम हो रहे हैं । बड़े बड़े योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । 3100 रूपए की दर से किसानों की धान खरीदी की गई।  किसानों को दो साल का बोनस दिया गया । महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सत्तर लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार कर रही है ।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला* ने कहा कि बेलतरा और पूर्व की सीपत विधानसभा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश देने का काम किया है ज्यादातर मौके पर चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा चुनाव।  भाजपा प्रत्याशी को ही अपना समर्थन दिया है । प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हमे निराश होने नही दिया आपने अपना कर्तव्य पूरे निष्ठा से पालन किया अब हमारी बारी है । क्षेत्र का समुचित विकास हो शासकीय योजनाएं जन जन तक पहुंचे जनमानस के काम हो यह अब हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है । जिसे पूरा करने हमारी सदैव ही प्रतिबद्धता रहेगी।  मंच पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडे महामंत्री मोहित जयसवाल गुलशन ऋषि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने किया।
आधा दर्जन ठिकानों पर खनिज टीम का छापा...3 हाइवा समेत 11 वाहन बरामद...चालकों समेत वाहन मालिकों को नोटिस
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close