Bilaspur NewsChhattisgarh
भीषण हादसा..दो भीमकाय ट्रेलर में टक्कर…रतनपुर पुलिस की तेज कार्रवाई…स्टेयरिंग में फंसे वाहन चालक को बाहर निकाला
केबिन काटकर ड्रायवर को निकाला गया बाहर
बिलासपुर— रतनपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा स्थित कोरबा-बिलासपुर मार्ग में दो ट्रेलर के बीच में भयंकर टक्कर हुई। भीषण हादसा में दो ट्रेलर परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस डायल 112 मौके पर पहुंची। तेज रेस्क्यू कर ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्रायवर को किसी तरह क्रेन के सहयोग से बाहर निकाला। बहुत ही कम समय में चिखते चिल्लाते ड्रायवर को ईलाज के लिए रतनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा इतना भंयकर था कि नेशनल हाइवे के दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने जाम को बहाल करवाया।
रतनपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा स्थित नेशनल हाइवे पर दो भीमकाय ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गया। दोनों ट्रेलर को भारी नुकान हुआ है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि डायल -112 रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम दर्रीपारा रोड में बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेलर चालक गाड़ी में फँसा हुआ है। खबर मिलते ही रतनपुर डॉयल-112 मात्र दस मिनट के अन्दर घटना स्थल पहुंच गयी।
आरक्षक बसंत दास और चालक नरोत्तम मरकाम ने इस दौरान साहस का परिचय देते हुए बिलासपुर का सम्मान बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर क्रमांक CG -10-R-1580 पिछले चार दिनों से सड़क किनारे खराब खड़ा था। पुलिस के अनुसार बिलासपुर से कोरबा की तरफ जाने वाला ट्रेलर क्रमांक CG-12-BM-9049 ने खड़े ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतना भयंकर था कि टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
खबर मिलते ही रतनपुर डायल 112 की टीम मौके पर पहंच गयी। आरक्षक बसंत कुमार दास मानिकपुरी और चालक नरोत्तम ने तत्काल एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। इस दौरान चालक जीवन की उम्मीद खोता नजर आया। इस दौरान डायल 112 के आरक्षक ट्रेलर ड्रायवर को ढांढस बधाते नजर आए। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी क्रेन के साथ मौके पर पहुंची। लगातार दो घंटे के अथक प्रयास से केबिन काटकर ड्रायवर को बाहर निकाला गया। आनन फानन में डायल 112 की टीम ने घायल ड्रायवर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि समय पर पहुंचकर पुलिस ने जागरूकता का परिचय दिया है। आरक्षक बसंत और चालक बहादुर इंसान है। इसके लिए बधाई देता हूं। इस दौरान रतपुर पुलिस ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया। अच्छी पुलिसिंग का परिचय देते हुए नेशल हाइवे के दोनो तरफ किलोमीटर से अधिक लगे लम्बे जाम को बहाल कराया । इसके लिए रतनपुर पुलिस टीम को भी बधाई देता हूं।पुलिस कप्तान ने कहा कि हमने फैसला किया है कि अनावश्यक सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जिम्मेदार लोगों के कार्रवाई भी करेंगे।