India News

Honda New Electric Scooter QC1 Price: होंडा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 80 किलोमीटर

Honda New Electric Scooter QC1 Price: : ऑटो एक्सपो 2025 में होंडा ने अपना नया QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Honda New Electric Scooter QC1 Price: कंपनी ने इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए रखी है और साथ ही इसकी बुकिंग्स की शुरुआत भी कर दी है। ग्राहक सिर्फ 1000 रुपए देकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं । इसकी डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू होगी।

Honda New Electric Scooter QC1 Price: होंडा QC1 में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, पियर सेरेनिटी ब्लू और मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक शामिल हैं। नया QC1, होंडा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

Honda New Electric Scooter QC1 Price:  फ़ीचर्स की बात करें होंडा QC1 में 5-इंच का LCD क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फ़ीचस पेश किए गए हैं। साथ ही इसमें ग्राहकों को 26-लीटर का स्टोरेज मिल जाएगा।  इसमें 2 राइडिंग मोड- इको और स्टैंडर्ड मिलते हैं।

Honda New Electric Scooter QC1 Price: इस स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया है।  ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है । मोबाइल या अन्य छोटे सामन रखने के लिए इसमें छोटे स्टोरेज हैं। इसके अलावा इसमें एक USB चार्जर दिया गया है।

नए होंडा QC1 में 1.5kWh  का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। यह 1.8kW BLDC मोटर से लैस है और टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है।

ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने पुल निर्माण विभाग के पूर्व एमडी और आईएएस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की

Honda New Electric Scooter QC1 Price:  इसकी बैटरी को 330-वॉट चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, जबकि 0-80% चार्ज होने में 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगेगा। 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में इस स्कूटर को लॉन्च करके होंडा ऐसे ग्राहकों को खुश किया है जो सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close