ChhattisgarhBilaspur News

तीन करोड़ का फर्जीवाड़ा…बाप,बेटे ने मिलकर दिया अंजाम..चाचा की शिकायत पर,यहां पकड़ाया फरार हाईटेक नटवरलाल

फर्जी हस्ताक्षर कर फर्म को दिया 3 करोड़ का झटका

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर करने और फेक दस्तावेज करने के जुर्म में शातिर भतीजे को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन बजाज को झारसुगड़ा से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। मामले में शा्मिल पिता रमेश बजाज फिलहाल गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि पिता और पुत्र ने मिलकर चाचा का फर्जी हस्ताक्षर किया। सीसी लिमीट को बढ़ाया और ओव्हर ड्राफ्ट आवेदन तैयार कर 3 करोड़ रूपयो की धोखाधड़ी किया है। आरोपी रमेश कुमार बजाज घटना दिनॉक से फरार है।
सिविल लाइन पुलिस ने खुलासा किया कि पुलिस टीम ने ओव्हर ड्राफ्ट तैयार कर तीन करोड़ की धोखाधड़ी करने के जुर्म में बड़ी मछली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नवीन बजाज अपने पिता  रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। मामले में 4 जुलाई को सिंधी कालोनी निवासी परसराम बजाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि अपने भाई रमेश कुमार बजाज के साथ मिलकर दो फर्म खोला। दोनों दोनों भाई साथ साथ फर्म की देखरेख करते थे। 27 फरवरी 022 से 31-मई  2023 तक रमेश कुमार बजाज और उनका बेटा नवीन बजाज ने मिलकर फर्जी हस्ताक्षर से  सीसी लिमीट को बढ़ाया है। ओव्हर ड्राफ्ट आवेदन तैयार कर फर्म में 3 करोड़ रूपये अलग अलग तरीके से धोखाधडी को अंजाम दिया है।
रिपार्ट को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया गया। मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जांच पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान
उमेश कश्यप ने बताया कि सिविल लाईन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को टीम गठन कर जांच पड़ताल की जिम्मेदारी दी गयी। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी नवीन बजाज अपने वर्तमान निवास माम किचन, बाधेमुण्डा, झारसुगुडा उडीसा में है। जानकारी के बाद पुलिस टीम को झारसुगुडा उडीसा रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर आरोपी नवीन कुमार पकड़ा। बिलासपुर लाने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन ने बताया कि पिता  रमेश कुमार बजाज के साथ फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है। आरोपी नवीन कुमार बजाज के अनुसा्र उसी ने परसराम बजाज का फर्जी हस्ताक्षर किया है।
पुलिस ने जब्त दस्तावेजों के आधार पर पिता और बेटे के खिलाफ दर्ज एफआईआर में बीएनएनएस की धारा 338, 336(3), 340(2) की धारा जोड़कर विधिवत गिरफ्तार किया है। उमेश कश्यप ने बताया कि नवीन  बजाज को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। साथ ही फरार दूसरे आरोपी यानी रमेश कुमार की पतासाजी की जा रही है।
ट्यूशन छात्रा से छेड़छाड़ और हत्या...आरोपी की याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज...दिया आदेश सजा कम नहीं होगी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close