Chhattisgarh

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी की थाना में मौत…पत्नी के गायब होने पर पुलिस ने पति को पूुछताछ के लिए बुलाया था…थानेदार,एसपी पर परिजनों का गंभीर आरोप

पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर पति ने लगायी फांसी

बलरामपुर—(पृथ्वीलाल केशरी)-–कोतवाली थाना बलरामपुर के बाथरूम मे गमछे के फंदे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की लटकी लाश मिली है। खबर के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मामला एक दिन पहले की है। लटकी लाश देखते ही थाना स्टाफ के लोग भाग खड़े हुए। खबर मिलने के बाद लोगों ने थाना घेराव कर जमकर हंगामा किया है।
थाना मे स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत
कोतवाली थाना बलरामपुर के बाथरूम में पूछताछ के लिए बुलाये गए एक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी की मगछे के फंदे में लटकी लाश मिली है मामला एक दिन पहले का है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना स्टाफ नव दो ग्यारह हो गए। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और परिजनों ने कोतवाली थाना घेरकर जमकर हंगामा किया है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम शाखा में पदस्थ संतोषी नगर निवासी गुरुचंद मंडल की पत्नी बीते दस दिनों से लापता थी।  रिपोर्ट  होने के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए गायब महिला के पति गुरुचंद और उसके पिता को घर थाना लाया। पूछताछ के दौरान गुरूचंद मंडल को पुलिस ने जमकर प्रताड़ित किया। इसके बाद गुरुचंद मंडल की कोतवाली पुलिस थाना के बाथरूम में गमछे में लटकी लाश मिली। लाश की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के होश उड़ गये।
पूछताछ के बहाने प्रताडना
 जानकारी के बाद थाना पहुंचकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गुरूचंद मंडल के हत्या का आरोप लगाया।मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें लाश देखने नहीं दिया जा रहा है। एनएचएम कर्मियों का आरोप है कि पुलिस अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए गूरूचंद मंडल और परिजनों से जबरन पूछताछ कर रही थी।
उग्र आंदोलन की धमकी
मामले में स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम स्मृति एक्का ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुूरचंद मंडल को फांसी पर लटकने के लिए बलरामपुर थाना पुलिस ने मजबूर किया है। थाना प्रभारी समेत पदस्थ पुलिस कर्मचारियों पर शासन सख्त कार्रवाई करे। अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं दोषी पुलिसकर्मियों पर लोग कार्रवाई का भी मांग कर रहे है।
थानेदार एसपी पर प्रताड़ना का आरोप
     मृतक गुरूचंद के पिता और  परिवार के सदस्यों ने गुरूचंद की मौत के लिए थानेदार और पुलिस कप्तान पर गंभीर आरोप लगाया है। पिता और परिजनों ने बताया कि एसपी और थानेदार ने मिलकर मरते दम तक मारा। पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना जख्म भी दिखाया। बताया कि थानेदार और थाना स्टाफ उसके पैसे से जमकर ऐश किया। एसपी ने मारपीट करने के बाद थानेदार को भी मारपीट के लिए उकसाया है। जिसके कारण प्रताड़ना से तंग आकर गुरूचंद ने मौत को गले लगाय है।
https://youtu.be/jxD7PUvH-4A?si=T_vvm_b7dznwQbRm
आपरेशन प्रहार..फरार चापड़बाज चढ़ा पुलिस के हत्थे...कोटा जंगल में फड़ जमाकर बैठे जुआरियों की टीम गिरफ्तार
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close