
ChhattisgarhBilaspur News
तीन साल से फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार…चौथे आरोपी की तलाश…मामले में पहले ही दो आरोपियों पुलिस ने की ही कार्रवाई
पल्सर समेत करीब साढ़े किलो से अधिक गांजा के साथ पकड़ा गया
बिलासपुर—सरकंडा पुलिस ने गांजा प्रकरण में तीन साल से फरार आरोपी को आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान खोज निकाला है। गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार मामले में दो आरोपियों को तीन साल पहले ही करीब साढ़े चार किलों से अधिक गांजा के साथ जेल गिरफ्तार किया गया था। मामले में दो आरोपी फरारी काट रहे थे। फरार दोनों आरोपियों से एक अंकित उर्फ अंकू श्रीवास को गिरफ्तार किया गया है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 27 सितम्बर .2021 को मुखबीर की सूचना पर पल्सर मोटर सायकल के साथ गांजा तस्करी करते अशोक नगर के पास दो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों तेलीपारा निवासीआयुश रजक और अमन सिंह ठाकुर को करीब साढ़े चार किलों से अधिक गांजा के साथ जेल दाकिल कराया गया।
इसके पहले पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि तखतपुर निवासीआरोपी अंकू उर्फ अंकित श्रीवास और रामचंद उर्फ रामजी ने गांजा बिक्री के लिए दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 173(8) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ और छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि दोनो आरोपी फरार हैं।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर छानबीन के दौरान 13 अक्टूबर 4 को जानकारी मिली कि फरार दोनों आरोपियों में से एक अंकित ऊर्फ अंकू श्रीवास नवरात्रि पर्व मनाने तखतपुर स्थित अपने घर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोलकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।