Bilaspur News

किराए पर गाड़ी चलाता…और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देता…चार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद भेजा गया जेल

साथियों के साथ मिलकर किराए का कार बेजा

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस थाना पहुंचकर सतना मध्यप्रदेश निवासी राजप्रकाश द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि  मोहम्मद अनीस खान ने वाहन मराजो M 2 क्रमांक सीजी 16 सी एम 4771 किराए पर लिया। 29 नवम्बर 2023 को  26000 रूपये प्रतिमास के हिसाब से सीपीएल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में चलाने के लिए  वाहन लेकर गया। शुरूआती दो महीने तक नियमित किराए पर दिया। बाद में किराया देना बंद कर दिया।
  इसके बाद उसने कई बार मोहम्मद अनीस से वाहन देखना चाहता है। लेकिन  उसने हर बार वाहन दिखाने से टाल मरटोल किया। इसी दौरान जानकारी मिली कि मोहम्मद नीस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किसी को बेच दिया है। 9 फरवरी 2024 को महिन्द्रा कंपनी ने फोन पर मराजो वाहन के सर्विसिंग का मैसेज दिया। रॉयल मोटर्स बलौदा बाजार जाने और फिर बात करने पर पता चला कि मराजो वाहन को कोई रवि कुमार टण्डन ने परवेज आलम अंसारी से खरीदा है।  सर्विसिंग के लिए बलोदाबाजार लाया है।
 मोहम्मद अनीस ने वाहन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर रवि टण्डन नामक व्यक्ति कोबेचा है। रिपोर्ट को गंभीरता से लेने के साथ ही मामले कमें छानबीन अभियान चलाया गया। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार टण्डन को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद अनीस फरार की पतासाजी की जा रही  थी।
सायबर के सहयोग जानकारी मिली कि आरोपी अनीस रायपुर में छिपा है। पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम को रायपुर रवाना किया गया। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोह. अनीस और  साथी मोहम्मद आरिफ, परवेज आलम अंसारी को पकड़ा गया।
 पूछताछ करने पर तीनों कबूल किया कि हमेशा की तरह एक बार फिर वाहन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचा है। इसके अलावा शबाना खातून का  ईको वाहन कमांक CG 04 NM 3019  और रामप्रसाद कश्यप के बोलेरो, पिकप वाहनभी फर्जीवाड़ा कर बेचा है। वाहन बरामद कर आरोपी को यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आबकारी कार्रवाई...9 ठिकानों पर छापा..9 अपराध दर्ज...टीम की रेड कार्रवाई..150 लीटर महुआ शराब...1700 किलो लहान..जब्त कर किया नष्ट
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close