ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

चार साल से फरार आरोपी रायपुर में गिरफ्तार…पुलिस ने मार्निंग वाक के दौरान पकड़ा..आरोपी ठग बार बार बदल रहा था ठिकाना

रायपुर में मार्निंग वाक के दौरान आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—मस्तूरी पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के जुर्म में चार से फरार आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। प्रकरण में पुलिस ने तत्काल कमल सोनवानी को धर दबोचा। फरार अन्य साथियों में शामिल कांती कुमार सिंह को रायपुर में गिरफ्तार किया है। 
मस्तूरी पुलिस के अनुसार नेवारी मस्तूरी निवासी हरीशंकर डहरिया ने 28 जनवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 1 जुलाई 2019 को डोड़की निवासी कमल सोनवानी अपने साथी सुरजीत सोनवानी, सुचित्र सोनवानी और काति सिंह के साथ मिलकर जिला पुलिस बल में प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने का वादा किया। आरोपी ने 2,00,000 लाख रुपया भी लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी कमल सोनवानी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाड पर जेल दाखिल कराया।
 लंबित और अपराधिक प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने फरार आरोपियों को तत्काल पकड़ने का आदेश दिया। विवेचना के दौरान फरार आरोपियों में से एक काती सिंह गिरफतारी से बचने सालों से लगातार अपना निवास बदल रहा है। इस समय रायपुर में छिपा है।इस समय राजेन्द्र नगर में निवास कर रहा है।
जानकारी पुख्ता होने के बाद आरोपी कांती सिंह को मल्हार चौकी प्रभारी ओंकार घर दीवान की अगुवाई में मार्निंग वाक के सामय धर दबोचा गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया। आईपीसी की धारा 420,34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना विश्राम गृह/निरीक्षण गृह आरक्षित नहीं करने के आदेश जारी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close