
Bilaspur NewsChhattisgarh
चाकूबाज की घटना में पांच गिरफ्तार…भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ाए तीन आरोपी….आपरेशन प्रहार में दो दर्जन जुआरियों पर कार्रवाई
अलग अलग थाना पुलिस ने चाकूबाज,कोचियों और जुआरियों पर चलाया डंडा
बिलासपुर– सरकन्डा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नूतन चौक में मोबाईल को लेकर चाकूबाजी के जुर्म में तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसके अलावा पुराने विवाद में शिकायत कर्ता के साथ मारपीट और चाकूबाजी करने के जुर्म में दो आरोपियों को धर दबोचा है। बटनदार चाकू भी बरामद किया है। सीपत पुलिस ने 45 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। साथ ही कोटा पुलिस ने भी कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रतनपुर पुलिस ने भी अभियान के दौरान 48 पाव शराब के साथ आरोपी को कब्जे में लि
सरकन्डा…तीन चाकूबाज गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर .24 को नूतन चौक निवासी दीपक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि रात्रि करीब 9 बजे अपने घर के पास बैठा था। कुछ दूरी पर सुरज यादव, अतुल यादव और राहुल यादव लोग भी बैठे थे। इसी दौरान अतुल यादव ने बोला कि सूरज मोबाईल रखे हो। नहीं में जवाब देने पर तीनो ने अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया। करीब आते ही तीनो ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सूरज यादव ने नुकीली धारदार वस्तु से मारकर चोंट पहुंचाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दिया।
मारपीट के दौरान बीच बचाव करने उसके बड़े पिता रमेश कुमार साहू पहुंच गये। आरोपियों ने बड़े पिता से भी मारपीट किया। अपराध करने के बाद आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। थाना प्रभारी तोपसिंह की अगुवाई में टीम ने पतासाजी कर दो दिन से फऱार तीनों आरोपी सूरज यादव,अतुल यादव, राहुल यादव को नूतन चौक से धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मारपीट का जुर्म कबूल किया। आरोपी सूरज यादव से घटना में उपयोग किए गए चाकू को भी बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रावधनों के तहत यिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सरकन्डा…बटनदार चाकू समेत पकड़ा दो आरोपी
सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिंह ने बताया कि 1 नवम्बर को अशोक नगर निवासी संदीप राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 1 नवम्बर की रात्रि करीब 10 बजे दुकान बंद कर पैदल अपने घर जा रहा था। रात्रि करीब 11.30 बजे गौरव पैलेस के पास अभिषेक तिवारी उर्फ बउवा और मुक्कू ठाकुर ने आवाज देकर रोका।
पास आने के बाद दोनों ने कहा कि तेरा भाई रवि वर्मा हम लोगों के साथ विवाद किया है… उसे समझा देना। पीड़ित ने जैसे ही जवाब में कहा कि उसका भाई रवि किसी से विवाद नहीं करता है। इतना सुनते ही दोनों ने अश्लील गाली गलौच करना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपियो ने मारना पीटना शुरू कर दिया।
इस दौारन अभिषेक तिवारी ने उसे पकड़ लिया और मुक्कू ठाकुर ने चाकू से कमर, पीठ, सीने में हमला कर घायल किया है। तोपसिंह ने बताया कि रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू ठाकुर और अभिषेक तिवारी उर्फ बउवा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट और चाकूबाजी के जुर्म को कबूल किया। दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सीपत –45 लीटर शराब बरामद
सीपत पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर ग्राम भिल्मी में 45 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पूछताछ के बाद आरोपी विक्रम यादव को धर दबोचा है। आबकारी एक्ट 34(2) के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कोटा पुलिस, 7 लीटर शराब बरामद
कोटा पुलिस ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर टीम गठन के साथ कोचियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। दीपावली की रात्रि जानकारी मिली कि गनियारी निवासी आरोपी वीरेंद्र वर्मा की अवैध बिक्री कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोला। मौके से सात लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक आदेश पर जेल दाखिल कराया है।
रतनपुर पुलिस 48 पाव शराब जब्त
रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दीपावली की रात्रि महामायापारा स्थित गौतम रात्रे और किरण कुमार रात्रे के ठिकाने पर धावा बोला गया। आरोपियों के पास से 48 पाव देशी प्लेन और 20 पाव गोवा शराब जब्त कियाग या। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
18 जुआरियों पर पुलिस कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कुल 18 जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने जुआरियों को चार अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से नगद समेत बावन पत्ती बरामद किया है। पुलि सने भोंदलपारा फड़ से संतोष पटेल, आशराम गोड़, राहुल पटेल, दिलीप गोड़ को पकड़ा है। )ग्राम कलमीटार बाजार चौक फड़ से मिथलेश कुमार महिलांगे, अजय कुमार प्रजापति, रामभगत रजक, रोशन निर्मलकर को धर दबोचा है। इसके अलावा ग्राम कलमीटार नवातालाब पास स्थित फड़ लगाकर बैठे प्रमोद यादव, दुर्गेश निर्मलकर, राजेन्द्र जायसवाल, विजय धीवर को गिरफ्तार किया है। चिकनी घटियापारा रतनपुर में फड़ जमाकर बैेठे रामलखन कश्यप, सोम पाटले, शुभम कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, रवि यादव, राहूल पाटले को पुलिस ने नगद और बावन पत्ती के साथ पकड़ा है। सभी जुआरियों के खिलाफ धारा – 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराध दर्ज किया है।
यहां पकड़ाए आधा दर्जन जुआरी
मस्तूरी पुलिस ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर कार्रवाई कर आधा दर्जन जुआरियों को दांव लगाते रंग हाथ धर दबोचा है। मस्तुरी पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना के ग्राम पेण्डरी में धावा बोला। मोके पर जुआ खेलते आधा दर्जन आरोपियों को रूपयों के साथ रंग हाथ गिरफ्तार किया। घेराबन्दी के दौरान कुछ जुआरी भागने में कामयाब भी रहे। जुआरियों के फड़ से पुलिस ने नगद के अलावा 52 पत्ती भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए जुआरियों का नाम राजेश रात्रे,गणेश राम केवट,कोमल यादव,शाहिद खांडेकर,रामकुमार,दीपक निषाद है। सभी आरोपी पेंड्री थाना मस्तुरी के रहने वाले हैं।