Bilaspur News
पहले दारू पीया…फिर उतार दिया मौत के घाट…पुलिस ने चलाया अभियान…अलग अलग जगह पकड़ाए कुल चार चाकूबाज
शराब के नशे मे किया हमला..दोस्त की मौत
बिलासपुर—-पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में आलंपिक जाने से चूके शहर में आतंक मचाने वाले पांच चाकूबाजों को पकड़ा है। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार चाकूबाजी कर दोस्त को मौत के उतारने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इी तरह सरकंडा और सिटी कोतवाली पुलिस ने भी आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान अलग अलग ठिकानों से कुल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल दाखिल कराया है।
नाबालिग के साथ मिलकर हत्या
सिरगिट्टी पुलिस ने बीएनएस की धारा 109,3.5,103(2) और आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों का नाम भुवन सोनवानी, और अशोक दास मानिकपुरी हैथ तीनों आरोपी इन्द्रपुरी के रहने वाले हैं। मामले में स्थानीय निवासी गुलाब बाई ने अपराध दर्ज कराया था।
अपनी शिकायत में गुलाब बाई ने बताया कि उनका लडका सौरभ पात्रे लहु लुहान होकर घर आया । पूछने पर गंभीर रूप से घायल सौरभ ने बताया कि आरोपी के साथ पीया। इसी दौरान शराब पीने को लेकर इन्द्रपुरी किराना दुकान के सामने वाद विवाद हो गया। जब मां बहन की गाली देने से मना किया तो आरोपी ने धारदार चाकू से पेट मे गंभीर चोट पहुंचाया।
गुलाब बाई ने जानकारी दी कि उपचार के दौरान सौरभ पात्रे की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट करने के बाद आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया। पुलिस टीम को जगह जगह दौड़ाया गया। पुख्ता जानकारी के बाद एक नाबालिग समेत दो आरोपियो को पकड़ा गया। इसके अलावा धारदार चाकू भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सरकन्डा में पकड़ाया चाकूबाज
आपरेशन प्रहार के दौरान सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई कर चाकूबाज आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिश साहू है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि अनिश साहू जोरापारा मोड़ के पास आने जाने वालों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा है। पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को मौके से धर दबोचा। आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
हैप्पी स्ट्रीट को अनहैपी बनाते पकड़ाया
सिटी कोतवाली पुलिस ने रपटा चौक स्थित हैपी स्ट्रीट से चाकू लहराते आदतन बदमाश को पकडा है। आरोपी से हथियार भी जब्त किया गया है।पकड़े गए आरोपी का नाम भोला खान उर्फ याकुब खान है। आरोपी आवास पारा दयालबंद का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि रपटा पुल के पास हैपी स्ट्रीक के सामने हांथ में धारदार चाकू लेकर आरोपी घूम रहा है। आने जाने वालों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। खबर के बाद तत्काल टीम ने धावा बोला। मोके से एक आरोपी को धर दबोचा। आरोपी से एक चाकू भी बरामद किया गया। पूछताछ के आरोपी भोला खान को आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।