Bilaspur News
चर्चित कबाड़ी संतोष रजक गिरफ्तार…ट्रक समेत चार लाख का कबाड़ बरामद…चोरी छिपे अवैध कबाड़ को भेज रहा था बाहर
कबाड़ समेत लाखों का ट्रक बरामद
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने रेड कार्रवाई कर ट्रक समेत लाखों का कबाड़ बरामद किया है। पुख्ता दस्तावेज पेश नहीं किये जाने की सूरत में आरोपी कबाड़ी को पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड में भेजा है। चर्चित आरोपी संतोष रजक चांटीडीह सरकन्डा का रहने वाला है।
सरकन्डा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना मिली कि संतोष रजक अवैध कबाड़ का कारोबार करता है। लोहे का सामान चोरी करवाने के बाद दूसरे जगह विक्री करता है। इस दौरान आरोपी कबाड़ी लोहे का छड़ टूकड़ा, टिना टप्पर समेत अन्य चोरी का कबाड़ ट्रक में गुप चुप लोड करवा रहा है।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। रेड कार्यवाही कर मौके से टीना टप्पड़, कबाड़ सामान, सेट्रिंग चादर, टीना और अन्य कबाड़ सामान बरामद किया। बारामद सामान करीब 4 टन से अधिक पाया गया। मांगे जाने पर कबाड़ी की तरफ से किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
पुलिस टीम ने कबाड़ समेत वाहन क्रमांक CG10 X 4487 को अपने कब्जे में लिया। बरामद ट्रक समेत सामान की कीमत करीब चार लाख रूपयों से अधिक है। आरोपी संतोष रजक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।