
Employees DA Hike- कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला बड़ा तोहफा, 11% तक बढ़ा महंगाई भत्ता, जनवरी से मिलेगा एरियर
सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 5वें और छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी किए है।
Employees DA Hike-राजस्थान सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत की बड़ी सौगात दी है। भजनलाल सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और राहत (DA/DR) में क्रमशः 11% और 6% की वृद्धि का ऐलान किया है। यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी, जिससे कर्मचारियों को एरियर का लाभ भी मिलेगा।
वित्त विभाग के ताजा आदेश के अनुसार, पांचवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 455% से बढ़कर 466% कर दिया गया है। वहीं छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को अब 246% के बजाय 252% महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे राज्य के उन हजारों पेंशनरों और पुराने कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा जो अब तक इन वेतनमानों के अंतर्गत सेवाएं दे रहे हैं या सेवा निवृत्त हो चुके हैं।
Employees DA Hike-जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा, और मई माह के वेतन व पेंशन में संशोधित दर के अनुसार डीए और डीआर की राशि जोड़ी जाएगी, जिसका भुगतान जून 2025 में होगा।
राज्य सरकार पहले ही अप्रैल 2025 में 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले 12.50 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी कर चुकी है। इसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया था। इस वृद्धि को भी जनवरी 2025 से प्रभावी किया गया है और उसका एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि अब राजस्थान के राज्य कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगा है।