लिमहा में दंतैल की आमद…दहशत में ग्रामीण…DFO. ने बताया..मुनादी के साथ ही ग्रामीणों को किया सतर्क…हाथी पर टीम की नज़र
दिनभर विचरता रहा दंतैल...ग्रामीणों ने कहा..नहीं पहुंचा फारेस्ट
बिलासपुर—बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लिमहा गांव में जंगली हाथी की आमद से ग्रामीणों में दहशत है। हाथी सुबह से ही गांव और आस पास के क्षेत्र में विचरण कर रहा है। सुबह से ही फारेस्ट को सूचना दी गयी। बावजूद इसके जंगल विभाग की टीम शांत है। मामले में देर शाम डीएफओ सत्यदेव दुबे ने बताया कि मामलें में जंगल विभाग को खबर है। रेंजर और अन्य अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा गया है। लिमहा समेत आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे मुनादी की कार्रवाई की गयी है। लगातार अभियान चलाकर अधिकारियों की टीम हाथी पर जनर बनाकर रखी है। टीम ने भी हाथी आमद को पुष्टि किया है।
मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही जंगल विभाग को सूचना दी गयी। लेकिन फारेस्ट की तरफ से अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं गयी है। जिसके ग्रामीण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यद्यपि मामले को लेकर सत्यदेव दुबे ने बताया कि हमें वस्तुस्थिति का पता है। हाथी का लगातार पीछा किया जा रहा है। फुट प्रिंट भी मिला है। मौके पर रहकर हमारी टीम की लगातार नजर रखी है। हमने मुनादी भी कराया है। गांव भी खाली करा लिया है।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय नेता उमेश ने बताया कि अभी तक टीम के होने की उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन हाथी की आमद सूचना पर गांव में दहशत का वातावरण है। बताया जा रहा है कि हाथी काफी बड़ा है। क्