Bilaspur News
बैंक में घुसकर नशेड़ियों ने मचाया कोहराम…SBI सहायक शाखा प्रबंधक को मारापीटा..पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
बैंक के अन्दर घुसकर नशेड़ियों ने मचाया कोहराम
बिलासपुर—( दिलीप तोलानी )–तखतपुर स्थित एबीआई बैंक में घुसकर सहायक शाखआ प्रबंधक से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को नशे की हालत में गिरफ्तार भी कर लिया गया है पकड़े गए आरोपी पथरिया थाना क्षेत्र मुंगेली के रहने वाले है।
थाना पहुंचकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक अंकित भूषण लाल ने मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 22 जुआई की दोपहर करीब 12 बजे बैंक क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश जायसवाल काम काज कर रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में तीन ग्रामीण केबिन में घुस गए।
ग्रामीणों ने प्रेम प्रकाश से ऋण को लेकर कुछ पूछताछ किया। यकायक तीनों ने प्रेम प्रकाश को गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर तीनों ने जमकर लात घूंस बरसाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। तीनों ने कहा कि परिवार वालों को भी नहीं छोड़ेगा। मारपीट के दौरान प्रेम प्रकाश को चोट पहुंची है।आरोपियों ने शासकीय कामकाज में बाधा पहुंचाया है।
पुलिस के अनुसार अपराध दर्ज किए जाने के बाद तीनों आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपियों का नाम बेनिस भारद्वाज, लाभम टोंडे और विकास भारद्वाज है। तीनों पथरिया थाना क्षेत्र स्थित डांडगांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 121(1), 221, 296, 351(2) 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया।